गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Adolf Hitler, houses
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (18:36 IST)

हिटलर के मकान के लिए सांसदों ने किया मतदान

हिटलर के मकान के लिए सांसदों ने किया मतदान - Adolf Hitler, houses
विएना। एडोल्फ हिटलर का जन्म जिस मकान में हुआ था उसे सरकारी नियंत्रण में लेने के लिए बनाए गए कानून के पक्ष में ऑस्ट्रिया के सांसदों ने बहुमत से मतदान किया है। इसके साथ ही इस कुख्यात मकान के मौजूदा मालिक के साथ चल रहा लंबा कानूनी झगड़ा खत्म हो गया है।
सांसदों ने बहुमत से नए कानून को मंजूरी दी। उत्तरी शहर ब्राउनाउ एम इन में स्थित इस पुराने जीर्ण मकान को नव-नाजी संकेत स्थल बनने से रोकने के लिए सरकार इस वर्ष यह कानून लेकर आई। ऑस्ट्रियाई सरकार को 1972 से यह मकान किराए पर देने वाले स्थानीय निवासी गेरलिंडे पॉमर को कानून के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
 
हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नंबर 15 साल्जबर्गर वोरस्ताद्त स्ट्रीट पर कोने में स्थित इस मकान का भविष्य क्या होगा। गृहमंत्री वोल्फगैंग सोबोत्का ने अक्तूबर में कहा था कि इसे गिरा दिया जाएगा और परमार्थ कार्यों के लिए यहां नई इमारत बनाई जाएगी। उन्होंने कहा था कि यह फैसला विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर आधारित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैंक की कतार में लगे 65 वर्षीय वृद्ध की मौत