शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. a British in IS propaganda video
Written By
Last Updated :लंदन , मंगलवार, 5 जनवरी 2016 (10:23 IST)

आईएस के वीडियो में ब्रिट‍िश नागरिक

आईएस के वीडियो में ब्रिट‍िश नागरिक - a British in IS propaganda video
लंदन। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सोमवार को जिन पांच लोगों की हत्या करने वाला वीडियो जारी किया था उसमें एक व्यक्ति ब्रिटेन का नागरिक बताया जा रहा है। 
        
मीडिया खबरों के मुताबिक आईएस के ताज़ा प्रोपेगेंडा वीडियो में ब्रिटेन के नागरिक सिद्धार्थ धर है। आईएस ने कल जो वीडियो जारी किया था उसमें पांच लोगों को कत्ल करते दिखाया गया था। आईएस का कहना था कि ये वह लोग हैं जो ब्रिटेन के लिए जासूसी कर रहे थे। 
        
मंगलवार को जारी ताजा वीडियों में ब्रिटेन के नागरिक सिद्धार्थ धर को दिखाया गया है। हालांकि आधिकारिक रुप से अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। सूत्रों के अनुसार धर, पूर्वी लंदन का नागरिक है और धर्म परिवर्तन करके अबू रुमायाश के नाम से जाना जाता है। 
धर को गत वर्ष 2014 में गिरफ़्तार किया गया था लेकिन वह जेल तोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा था। वह मूल रूप से हिंदू हैं लेकिन इस्लाम अपनाकर कट्टरपंथी संगठन अल मुहाजिरून से जुड़ गया था। 
          
इस्लामिक स्टेट के इस ताज़ा वीडियो की अभी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। इस वीडियो में एक नक़ाबपोश बंदूकधारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चेतावनी देते हुए कह रहा है, 'हम जिहाद करते रहेंगे, तुम्हारी सीमाओं को तोड़कर एक दिन तुम्हारी ज़मीन पर आक्रमण करेंगे और शरिया के अनुसार शासन करेंगे।'
           
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इसे आतंकी संगठन की हताशा बताया और कहा कि ब्रिटेन इससे कभी भी भयभीत नहीं होगा। 10 मिनट के इस वीडियो में ब्रिटेन की भाषा में बात कर रहा एक बच्चा भी है जो इस्लाम में आस्था न रखने वालों के क़त्ल करने की बात कर रहा है। (वार्ता)