शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 9/11-terrorist-attacks
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (12:45 IST)

9/11 के हमले को अंतरिक्ष से किसने देखा, जानिए..

9/11 के हमले को अंतरिक्ष से किसने देखा, जानिए.. - 9/11-terrorist-attacks
केप कैनेवरल। अमेरिका पर 9 सितंबर 2001 में हुए आतंकवादी हमले को लाखों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन से भी देखा गया था। इसे देखने वाले कोई और नहीं, बल्कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के पूर्व अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक कलबर्स्टसन थे, जो उस दिन स्पेस स्टेशन में मौजूद थे।
 
कलबर्स्टसन ने न्यूयॉर्क के बीचोबीच मैनहट्टन स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर विमान टकराने और उसके बाद उठने वाले घने काले धुएं के गुबार की तस्वीरें स्पेस स्टेशन पर लगे वीडियो कैमरे में कैद कर ली थीं। 
 
कलबर्स्टसन द्वारा खींची गई इन वीडियो तस्वीरों को घटना के पूरे 13 वर्ष बीत जाने के बाद नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र की दर्शक दीर्घा में लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया है। इसमें कलबर्स्टसन ने आतंकवादी हमले को देखने के अपने अनुभवों को बड़े ही रोमांचक अंदाज में पेश किया है। 
 
कलबर्स्टसन कहते हैं कि उन दिनों अंतरिक्ष स्टेशन पर रहते हुए उन्हें करीब 1 महीने हो चुके थे। 2 रूसी अंतरिक्ष यात्री भी उनके साथ थे। जिस दिन हमला हुआ था उन्होंने स्पेस स्टेशन के बारे में कुछ अहम जानकारियां देने के लिए नासा के ह्यूस्टन स्थित मिशन कंट्रोल में फोन लगाया था।
 
अगले पन्ने पर हमले को देखकर कलबर्स्टसन ने क्या कहा...
 
 

फोन मिशन के फ्लाइट सर्जन स्टीव हार्ट ने उठाया था। इसके पहले कि वे हार्ट को कुछ बता पाते, वे बोल पड़े... यार फ्रैंक यहां धरती पर हालात अच्छे नहीं हैं। 
 
कलबर्स्टसन उस बात को याद करते हुए कहते हैं... हार्ट की इस बात का सबब समझने में मुझे जरा भी देर नहीं लगी। मैं समझ गया था कि कोई बड़ी वारदात हुई है, लेकिन चूंकि मैं अंतरिक्ष अभियान पर था इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ कहने-सुनने की गुंजाइश नहीं थी, पर मेरा मन कई तरह की आशंकाओं से घिर गया था। 
 
अपने शुरुआती करियर में टेस्ट पायलट रह चुके कलबस्र्टन का चुनाव अंतरिक्ष स्टेशन के लिए वर्ष 1984 में किया गया था।
 
स्पेस स्टेशन पर पहुंचने के पहले उन्हें नासा के 3 अभियानों के दौरान 146 दिन अंतरिक्ष में बिताने पड़े थे।
 
फिलहाल कलबर्स्टसन भविष्य की व्यावसायिक अंतरिक्ष अभियान की योजना तैयार करने वाली एक कंपनी 'ऑर्बिटल साइंस' के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। (वार्ता)