गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 6.3-magnitude earthquake hits off Papua New Guinea
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (10:18 IST)

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का तेज झटका

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का तेज झटका - 6.3-magnitude earthquake hits off Papua New Guinea
सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के बोगेनविले द्वीप के तट के निकट 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। बहरहाल, इसके बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
 
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार पांगुना के करीब 96 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में देर रात दो बजकर 19 मिनट पर भूकंप आया।
 
यूएसएसजी ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र बोगनविले द्वीप के आरावा शहर के 104 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 30 किलोमीटर गहराई में था।
 
भूकंपविज्ञानियों ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.7 बताई थी लेकिन बाद में इसमें संशोधन किया गया। हवाई में स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद अपनी वेबसाइट पर कोई चेतावनी जारी नहीं की है। इस द्वीपीय देश में भूकंप आना आम बात है। (भाषा)