मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

40 हजार सालों से नेपाल में हैं हाथी

40 हजार सालों से नेपाल में हैं हाथी -
जापान और नेपाल के विशेषज्ञों के एक दल ने हाथी के पैर के 40,000 और 24,000 साल पुराने दो निशान ढूँढ निकाले हैं, जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि यह विशाल प्राणी हजारों वर्ष पहले इस घाटी में रहा करता था।

काठमांडू पोस्ट के अनुसार जापान तथा नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के भूविज्ञानियों और अन्य विशेषज्ञों ने काठमांडू में दो अलग-अलग स्थानों से नमूने हासिल कर हाथी के पैर के 40,000 तथा 24,000 साल पुराने निशानों का पता लगाया है।

जापान की शिमाने यूनिवर्सिटी के सेडीमेंटलाजिस्ट डॉ. तेतसुया सकाई ने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक विश्व में कहीं भी मिट्टी पर से इतने पुराने पदचिह्न पहले कहीं नहीं मिले।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह खोज बताती है कि इस घाटी क्षेत्र में हजारों साल पहले हाथी रहा करते थे। कार्बन डेटिंग के जरिये पैर के निशान के वर्ष का आकलन करने के बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुँचे।

बहरहाल उनकी अवधारणा की अधिक पुष्टि के लिए उन्हें वन्यप्राणियों के और जीवाश्मों की जरूरत है।