मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 12 on forehead of child
Written By

बच्चे के माथे पर 12 का अंक..!

बच्चे के माथे पर 12 का अंक..! - 12 on forehead of child
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में 14 नवंबर, 2014 को एक बच्चे का जन्म हुआ था। उसका नाम हानरू वान नाईकर्क है, लेकिन उससे जुड़ी एक विचित्र बात यह है कि उसके माथे पर बारह अंक बना हुआ है जिसकी अलग-अलग तरह से व्याख्‍या की जा रही है।
 
अभी तक तो प्राचीन सभ्यताओं से जुड़ी जानकारी के अनुसार यह अंक हरक्यूलिस द्वारा किए गए कामों, माउंट ओलम्पस पर रहने वाले देवताओं की संख्या और राशिचक्र में राशियों की संख्या बताती है, लेकिन अब यह एक आश्चर्यजनक स्थान पर उभरी है और यह है एक बच्चे का मस्तक।  
 
मेल ऑनलाइन के लिए एलीन ओफ्लेन का कहना है कि बच्चे के परिजनों ने तुरंत ही इस बात पर गौर किया। डॉक्टरों ने बच्चे के परिजनों को आश्वस्त किया है कि फिलहाल चार माह का बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाएगा उसका यह निशान धीरे-धीरे हल्का होकर समाप्त हो जाएगा।
 
बच्चे की परदादी कैथरीन जूस्ट का कहना है कि उनके परिजनों ने इस पैदाइशी चिन्ह को स्वीकार कर लिया है। नॉर्थक्लिफ मेलविले टाइम्स से उन्होंने कहा कि 'मेरी सबसे छोटी बेटी ने इस बात पर गौर किया और बताया कि उसके माथे पर 1 और 2 के अंक बने हुए हैं।
 
डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर जन्मचिन्हों का कोई बुरा असर नहीं होता है और इनका कोई इलाज कराने की भी जरूरत नहीं होती है।