गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 10 terrorists involved in Lahore suicide attack killed
Written By
Last Updated :लाहौर , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (11:14 IST)

लाहौर आत्मघाती हमले में शामिल 10 आतंकवादी ढेर

लाहौर आत्मघाती हमले में शामिल 10 आतंकवादी ढेर - 10 terrorists involved in Lahore suicide attack killed
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में गत फरवरी में माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल 8 आतंकवादी शनिवार तड़के यहां पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मारे गए। ये आतंकवादी जमात उल अहरार और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान संगठनों से ताल्लुक रखते थे।
 
पंजाब पुलिस के आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार मारे गए आतंकवादी इस साल फरवरी में लाहौर के माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल थे। आत्मघाती हमले में 6 पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए थे। जमात उल अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
 
सीटीडी के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार सुबह सीटीडी की एक टीम माल रोड आत्मघाती हमले से जुड़े अनवारल हक, इरफान और इमाम शाह नाम के 3 आतंकवादियों को उस स्थान की पहचान के लिए मनावन लेकर गई, जहां उन्होंने हथियार और गोला-बारूद छिपाए थे। वहां पहुंचने पर इन आतंकियों के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने जवाबी गोलीबारी की। इसमें 10 आतंकवादी मारे गए। मरने वालों में अनवारल हक, इरफान और इमाम भी शामिल हैं। पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आतंकवादियों में से दो की पहचान अताउर रहमान और अब्दुल्ला के रूप में हुई है।
 
अधिकारी ने कहा कि मारे गए सभी 10 आतंकवादी जमात उल अहरार और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े थे। स्थल से हथगोलों और विस्फोटक सामग्री सहित अन्य हथियार मिले हैं। 
 
पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के बाहर 13 फरवरी को एक विरोध रैली के दौरान जमात उल अहरार के एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया था। इस आत्मघाती हमले में मरने वाले 15 लोगों में 2 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इसमें 71 से अधिक लोग घायल हुए थे।
 
पुलिस ने अनवारल हक को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया था और उसके अन्य सहयोगियों को बाजौर कबाइली इलाके से पकड़ा था। गत बुधवार को लाहौर के बाडियान रोड पर सेना की एक टीम पर आत्मघाती हुआ था जिसमें 5 सैनिकों सहित 7 लोग मारे गए थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।
 
पुलिस ने सैनिकों पर हमले के संबंध में अब तक 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि हमलावर और उसका आका मोटरसाइकल पर थे। उन्होंने जनगणना कार्य में शामिल सैन्यकर्मियों का लगातार पीछा किया। जब सैन्यकर्मियों का वाहन रुका और वे सामग्री उतारने लगे तो आत्मघाती हमलावर उनके पास आया और विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शेख हसीना की भारत यात्रा का महत्व क्या है?