गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Wedding Card, nest, wedding card as nest
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (16:20 IST)

य‍ह Wedding Card है और चिड़िया का घोंसला भी, देखि‍ए क्‍यों चर्चा में है यह शादी का कार्ड

य‍ह Wedding Card है और चिड़िया का घोंसला भी, देखि‍ए क्‍यों चर्चा में है यह शादी का कार्ड - Wedding Card, nest, wedding card as nest
शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में घरों में बहुत सारे शादी के कार्ड इकट्ठा हो जाते हैं, जो किसी काम नहीं आते और बाद में जिन्हें कचरे में फेंक दिया जाता है।

कई लोग तो शादी को खास और यादगार बनाने के लिए काफी महंगे और कीमती कार्ड भी छपवाते हैं। लेकिन, गुजरात के एक शख्स ने ऐसा वेडिंग कार्ड छपवाया है कि जो महंगा न होकर भी खबरों में छा गया है।

इस कार्ड के बारे में सोशल मीडि‍या में चर्चा हो रही है। यह कार्ड इतना शानदार है कि एक चिड़िया इसमें आराम से अपना घर बनाकर रह सकती है। यानी कार्ड भी और चिड़िया का घर भी।

गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले शिवभाई रावजीभाई गोहिल ने फैसला किया, कि उनके बेटे की शादी का कार्ड अनोखा और यादगार होना चाहिए। इसलिए उन्होंने एक ऐसा कार्ड छपवाया, जिसे लोग फेंकना नहीं चाहेंगे।
मतलब कि कूड़े में फेंकने की बजाय लोग उसे चिड़िया का घर भी बना सकते हैं। जी हां, यह कार्ड घोंसला बन जाता है, जिसमें गौरैया या दूसरी कोई छोटी चिड़िया आराम से रह सकती है।

शिवभाई के मुताबिक, यह आइडिया उनके बेटे जयेश का था। दरअसल, जयेश चाहते थे कि उनकी शादी का कार्ड ऐसा हो कि जिसका दोबरा से इस्तेमाल किया जा सके। वह नहीं चाहते थे कि लोग कार्ड को कचरे में फेंक दें।
बता दें कि कुछ वक्त पहले एक वकील का वेडिंग कार्ड भी काफी चर्चा में था। जिसे लोग कह रहे थे कि यह निमंत्रण पत्र है या फिर कानूनी नोटिस।

दरअसल, इस कार्ड की भाषा और डिजाइन दोनों बड़े ही 'कानूनी' हैं। जिस पर लिखा था, 'नोटिस ऑफ वेडिंग रिसेप्शन'

भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत विवाह बंधन में बंध रहे हैं। इसके अलावा कार्ड में हिंदू विवाह अधिनियम 1995 का भी जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें
MSP पर किसानों ने तय किए 5 नाम, सरकार से करेंगे बात