मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Spicy Chocolate And Cosmetic
Written By WD

मसालेदार चॉकलेट और कॉस्मेटिक....कभी सुना है ?

मसालेदार चॉकलेट और कॉस्मेटिक....कभी सुना है ? - Spicy Chocolate And Cosmetic
मसालेदार चाय नहीं ये है मसालेदार चॉकलेट ....क्या आपने खाई है मसालेदार चॉकलेट ?
मसालेदार नमकीन के अलावा आपने मसाले वाली चाय तो जरूर पी होगी। लेकिन क्या आपने मसाले वाली चॉकलेट के बारे में सुना है ? क्या कहा नहीं, तो लीजिए हम बता देते हैं। अगर आप मीठी और कड़वी डार्क चॉकलेट का स्वाद लेते-लते ऊब चुके हैं, तो अब आपके लिए बाजार में आ गई है मसाले वाली चॉकलेट। जी हां, भले ही आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।
 
 
 
हाल ही में इस बात की जानकारी भारतीय मसाला बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.ए जयतिलक ने दी और यह बताया कि, अब चॉकलेट में भी मसालों का प्रयोग किया जाने लगा है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, कॉस्मेटिक में भी मसालों का प्रयोग किया जा रहा है, जिन्हें लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के नए उत्पादों का इस्तेमाल बढ़ रहा है।

मसालों के तौर पर इन चॉकलेट में विशेष रूप से मिर्च, इलायची और दालचीनी का प्रयोग अधि‍क हो रहा है। मसाला बोर्ड ने इसके लिए ‘‘फ्लैवरिट’’ नामक एक पहल की है, जिसमें खानपान के शौकीनों के लिए मसाले वाली चॉकलेट और सौंदर्य के प्रति सजग रहने वालों के लिए मसाले वाले कॉस्मेटिक्स की रेंज पेश की गई है। इसके अंतर्गत चॉकलेट को इलायची, मिर्च, जीरा, दालचीनी, लौंग और जायफल के छह अनोखे और अलग-अलग स्वाद में पेश किया गया है।
 
जयतिलक के अनुसार चॉकलेट के इन स्वादों में मिर्च वाली चॉकलेट को विदेशों में भी काफी पसंद किया गया और लोगों ने इसे बनाने के तरीका भी जानना चाहा। वहीं सौंदर्य प्रसाधनों में प्रयोग के तौर पर तुलसी, हल्दी, केसर आदि के साथ मसाला क्रीम, लौंग, इलायची, काली मिर्च, दालचीनी, कॉफी के हरे बीजों और वनीला के साथ साबुन और फेसवाश भी तैयार किए गए हैं।