शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. robots
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (16:11 IST)

रोबोट्‍स ने धूमधाम से की शादी

रोबोट्‍स ने धूमधाम से की शादी - robots
यह जापान ही नहीं शायद सारी दुनिया में पहली बार हुआ है जबकि दो रोबोट्‍स के बीच विवाह हुआ। इस अवसर पर बधू ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी तो दूल्हे ने भी अपनी सभी बैटरियां पहन रखी थीं। 
विवाह समारोह के समापन पर दूल्हा-दुल्हन ने एक किस भी किया। शनिवार को टोक्यो में हुए इस विवाह के अबसर पर फ्रॉइस और यूकीरिन ने अपने परम्परागत वस्त्र पहन रखे थे।

इस विवाह का आयोजन मायवा देंकी ने आयोजित किया था जिन्होंने दूल्हे फ्रॉइस को डिजाइन किया है।
 
मेलऑनलाइन के लिए लिडिया विलग्रेस लिखती हैं कि दुनिया में पहली बार रोबोट्‍स का विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर करीब एक सौ मेहमानों को बुलाया गया था जिनके 'दिल' में दोनों रोबोट्‍स की तस्वीर लगी हुई थी। 
 
बुलाए गए मेहमानों में एक रेंज के करीब एक सौ रोबोट्‍स मौजूद थे। समारोह के दौरान दम्पत्ति ने साथ मिलकर डांस करने की बजाय एक स्वचालित ऑक्रेस्ट्रा ने एक गाना गाया। दोनों ने साथ मिलकर एक केक भी काटा। इस आयोजन को दूल्हे फ्रॉइस की डिजाइन बनाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने वाले मायवा डेंकी ने पूरा कराया था।