गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. congenital central hypoventilation syndrome
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (12:20 IST)

विचित्र! सो गया तो समझो मर गया...

विचित्र! सो गया तो समझो मर गया... - congenital central hypoventilation syndrome
लंदन। डर्बीशायर के 17 वर्षीय लियाम एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जिसके कारण जैसे ही वह बिना किसी मशीनी सहायता के सोएगा, वैसे ही इसकी मौत हो जाएगी।
 
यह कंजेनिटल सेंट्रल हाइपोवेंटिलेशन सिंड्रोम से ग्रसित है। इस दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा इंसान जैसे ही सोता है, उसका नर्वस सिस्टम सांस लेने संबंधी आदेश नहीं दे पाता जिससे नींद में ही पीड़ित की मौत हो जाती है। 
 
यह कहना गलत न होगा कि ऐसे मरीज जब चाहें, जहां चाहें सो नहीं पाते। उन्हें मशीन की मदद लेनी ही पड़ती है ताकि जब भी वह सोएं, मशीन की मदद से उनकी सांसें चलती रहें। 'मिरर' की खबर के अनुसार डॉक्टरों ने जन्म के दौरान ही कह दिया कि छह हफ्तों के भीतर ही उसकी मौत हो जाएगी, लेकिन माता-पिता ने कहा उनके बच्चे की जीने की चाहत ही थी जिसके कारण उसने इतना लंबा सफर तय किया।
 
लियाम के माता-पिता किम और पीटर ने कहा कि वह हमेशा अलर्ट मोड पर रहते हैं। वह जब भी घर से बाहर जाते हैं, वे वेबकैम की मदद से बच्चे पर नजर रखते हैं। लियाम के कमरे में केवल चिकित्सा उपकरण ही नहीं, टीवी और प्लेस्टेशन सरीखे मनोरंजन के उपकरण भी रखे गए हैं। उसका एक बड़ा भाई, पांच बहनें हैं जिनके साथ वह काफी वक्त बिताता है, खुलकर जिंदगी जीता है।
ये भी पढ़ें
स्मार्ट ग्राम के सभी शौचालय गायब