• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. कदंब के घरेलू उपयोग
Written By WD

कदंब के घरेलू उपयोग

कदंब
ND
ND
मुँह में किसी भी प्रकार का घाव होने पर कदंब की छाल के काढ़े से दिन में तीन-चार बार कुल्ला करने से लाभ होता है।

आँखें आने पर कदंब की जड़ का रस पलकों के ऊपर लगाने से फायदा होता है।

किडनी में स्टोन होने पर कदंब की जड़ का काढ़ा दिन में 2-3 बार दो-दो चम्मच लेना लाभदायी होता है। यह प्रयोग कुछ दिनों तक करने से गुर्दे की पथरी चूर-चूर होकर मूत्र मार्ग से निकल जाती है।