गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

सिल्वेस्टर स्टेलॉन की मौत की अफवाह

सिल्वेस्टर स्टेलॉन की मौत की अफवाह -
PR
इंटरनेट के युग में किसी सेलिब्रिटी की मृत्यु की अफवाह उड़ना नई बात नहीं है। आए दिन किसी न किसी मौत की खबर सुनने को मिलती है। फेसबुक और ट्वीटर के जरिये इन अफवाहों को पंख मिल जाते हैं। इसका ताजा शिकार हुए हैं हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन, जिनकी अभिनीत फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स 3' हाल ही में रिलीज हुई है।

हाल ही में इस 68 वर्षीय अभिनेता के बारे में अफवाह उड़ी कि कार दुर्घटना में उनका निधन हो गया। ऑनलाइन कम्युनिटी पर जब उनके फैंस ने यह पढ़ा तो वे दु:खी हो गए, लेकिन जल्द ही यह बात सामने आ गई कि यह खबर पूरी तरह गलत है।

दरअसल यह एक वेबसाइट का किया धरा था, जो अक्सर सेलिब्रिटीज की मौत की खबर उड़ाती रहती है। इस वेबसाइट पर यूजर्स से पूछा जाता है कि वे किस सेलिब्रिटीज को शिकार बनाना चाहते हैं। जिससे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं उसके बारे में इस तरह की खबर बनाकर फैला दिया जाता है। खबर के नीचे हालांकि लिखा होता है कि यह खबर झूठ है, लेकिन ज्यादातर लोगों का इस ओर ध्यान नहीं जाता।