गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

एआर रहमान और स्लमडॉग मिलियनेयर को पुरस्कार

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड -
लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन में आयोजित 66वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड ने भारतीयों को मुस्कराने का अवसर दिया है। विकास स्वरूप के उपन्यास ‘क्यू एंड ए’ पर आधारित फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का चार विभिन्न श्रेणी में नामांकन हुआ था और चारों श्रेणी में इस फिल्म को पुरस्कार मिले।

हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में सफलता प्राप्त कर ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने ऑस्कर में अपनी उम्मीदें बढ़ा ली हैं। पिछले सप्ताह ही इस फिल्म के निर्देशक डैनी बॉयल की इस फिल्म को पाँच यूएस क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिले थे।

मुंबई की बस्ती में रहने वाले एक अनाथ लड़के की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने बेस्ट ड्रामा, बेस्ट डॉयरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट ओरिजनल स्कोर के पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया।

डैनी ने शुक्रिया अदा किया
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के निर्देशक 52 वर्षीय डैनी बॉयल ने पुरस्कार हासिल करते समय शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप लोगों की मेरी फिल्म के प्रति दीवानगी और प्यार की वजह से ही ये पुरस्कार मिला है। रॉन हॉवर्ड, सैम मेंडेस और डेविड फाइंशर जैसे निर्देशकों से डैनी का मुकाबला था।

एआर रहमान की उपलब्धि
भारतीय संगीतकार एआर रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के लिए ‘बेस्ट ओरिजनल स्कोर’ का अवॉर्ड मिला। रहमान गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। कई पुरस्कार और उपलब्धि हासिल कर चुके रहमान ने एक और बड़ा पुरस्कार हासिल कर लिया है। शाहरुख खान भी इस समारोह में नजर आए। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें इस समारोह में अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया।


रेड कॉरपेट पर ब्रेड और एंजलीना
दुनिया की सबसे मशहूर और स्टाइलिश ब्रेड पिट और एंजलीना जोली की जोड़ी इस समारोह में रेड कॉरपेट पर नजर आई। दोनों काफी प्रसन्न मुद्रा में थे और समारोह आरंभ होने के 30 मिनट पहले ही पहुँच गए थे। 33 वर्षीय एंजलीना गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने अपनी टाँगों का प्रदर्शन कर प्रशंसकों को खुश कर दिया। डेविड बाबाई ने उनके बालों को नया लुक दिया था। एविएटेर के ग्लासेस पहने 45 वर्षीय ब्रेड पिट भी हैंडसम नजर आ रहे थे। दोनों का नाम नामांकन में था। ब्रेड ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ और जोली ‘चेंजेलिंग’ के लिए श्रेष्ठ अभिनेता और श्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में थे, लेकिन दोनों को अंत में निराश होना पड़ा।

ब्रिटिश स्टार्स छाए
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में ब्रिटिश कलाकारों का बोलबाला रहा। श्रेष्ठ फिल्म, श्रेष्ठ निर्देशक के अलावा कई श्रेणियों में ब्रिटिश कलाकारों को पुरस्कार मिले।

केट विंस्लेट की धूम
केट विंस्लेट पुरस्कार जीतने में कई बार नाकामयाब हुईं। सब्र का उन्हें मीठा फल मिला क्योंकि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो पुरस्कार अपने नाम किए। ‘रिवोल्यूशनरी रोड’ के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री और ‘द रीडर’ के लिए श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार केट को मिला। इस पुरस्कार के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक कलाकार को अभिनय के लिए दो पुरस्कार मिले हो। केट का नाम इसके पहले पाँच बार गोल्डन ग्लोब और पाँच बार ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुका है, लेकिन हर बार उन्हें निराश होना पड़ा।

लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ विंस्लेट इस समारोह में बैठी थीं और उनकी खूबसूरत अदा सभी को आकर्षित कर रही थी। ‘रिवोल्यूशनरी रोड’ में डिकैप्रियो ने विंस्लेट के साथ काम किया है।

पुरस्कार के लिए जब विंस्लेट को बुलाया गया तो वे भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मुझे न जीतने की आदत-सी हो गई है। उन्होंने अपने पति, बच्चों और डिकैप्रियो का शुक्रिया अदा किया और एने, मेरिल स्ट्रीप, क्रिस्टिन स्कॉट थॉमस और एंजलीना जोली के भी नाम लिए, जिनका नाम नामांकन में था। रिवोल्यूशनरी रोड का निर्देशन केट के पति सैम मेंडेस ने किया है।

प्रशंसकों को मिला खुश होने का मौका
इस पुरस्कार समारोह में सारी नायिकाएँ ग्लैमरस लग रही थीं। उनके इस रूप को देख उपस्थित प्रशंसक बेहद खुश हुए। ज्यादातर अभिनेत्रियाँ फर वाले गाउन में ज्वैलरी के साथ नजर आईं, लेकिन ‘वाउ फैक्टर’ नदारद था। ज्यादार अभिनेत्रियाँ नई हेअर स्टाइल के साथ नजर आईं और एसेसरीज़ का भी उन्होंने भरपूर उपयोग किया। पुरुष कलाकार पारंपरिक सूट में नजर आए।

हीथ लेजर को मरणोपरांत पुरस्कार
पिछले वर्ष ड्रग के ओवरडोज़ से असमय मौत का शिकार बने अभिनेता हीथ लेजर को ‘द डार्क नाइट’ के लिए श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला। इस फिल्म में लेजर ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। लेजर की ट्रॉफी ‘डार्क नाइट’ के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान ने ली। क्रिस्टोफर ने कहा कि हम लेजर को कभी भी भूल नहीं पाएँगे। उनकी असमय मौत से सिने जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के विजेताओं की सूची
मोशन पिक्चर
पिक्चर, ड्रामा : स्लमडॉग मिलियनेयर
पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी : ‘विकी क्रिस्टीना बर्सीलोना’
एक्टर, ड्रामा : मिकी राउर्के : ‘द रेसलर.’
केट विंसलेट: ‘रिवोल्यूशनरी रोड’
डॉयरेक्टर : डैनी बॉयल, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’
एक्टर- म्यूजिकल या कॉमेडी : कोलिन फरेल
एक्ट्रेस- म्यूजिकल या कॉमेडी : सैली हॉकिन्स, ‘हेप्पी गो लकी.’’
सपोर्टिन्ग एक्टर: हीथ लेजर, ‘ द डार्क नाइट’
सपोर्टिंग एक्ट्रेस : केट विंसलेट ‘द रीडर’
फॉरेन लैंग्वेज फिल्म : ‘वोल्ट्ज़ विद बशीर’
एनिमेशन फिल्म : ' वॉल E'
स्कीन प्ले : सीमॉन ब्यूफॉय ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’
ऑरिजनल स्कोर : एआर रहमान, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’
ऑरिजनल साँग : ‘ द रेसलर’

मोजार्ट ने फिर बढ़ाया देश का मान
आस्कर हो रहमान का अगला मुकाम
देश के नाम किया रहमान ने इनाम
रहमान को 'बेस्ट ओरिजनल स्कोर' का अवॉर्ड