मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Stan Lee Is Dead at 95; Superhero of Marvel Comics
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (18:40 IST)

स्पाइडर मैन, आयरन मैन, हल्क जैसे सुपरहीरो देने वाले स्टेन ली का निधन

स्पाइडर मैन, आयरन मैन, हल्क जैसे सुपरहीरो देने वाले स्टेन ली का निधन - Stan Lee Is Dead at 95; Superhero of Marvel Comics
'स्पाइडर मैन' और 'आयरन मैन' सरीखे कई बेजोड़ सुपर हीरो को रचने वाले स्टैन ली का 95 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। उन्हें कॉमिक्स की किताबों की दुनिया में एक नए युग का सूत्रपात करने का श्रेय जाता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन साहित्य की विधा की सीमाओं को एक नया रूप देने में बिता दिया।
 
‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार 1960 के दशक की शुरुआत में अपने जटिल और प्राय: नैतिक रूप से दोहरे सुपरहीरो किरदारों से नई पॉप संस्कृति का आगाज करने वाले स्टैन ली का सोमवार सुबह निधन हो गया। 28 दिसंबर 1922 को जन्मे स्टैन ली मार्टिन लीबर ने मार्वेल कॉमिक्स में रहते हुए जैक किर्बी और स्टीव डिटको के साथ कई किरदार गढ़े।
 
किर्बी के साथ मिलकर ली ने ‘हल्क’, ‘थोर’, ‘आयरन मैन’ और ‘एक्स मैन’ जैसे किरदारों को पुनजीर्वित किया। अपनी सामाजिक प्रासंगिकता के चलते चित्रकथाओं के इन किरदारों ने युवा दर्शकों के साथ तुरंत एक नाता बना लिया।
 
अपने चाचा रॉबी सोलोमन के साथ स्टैन ली ने महज 17 साल की उम्र में अपना कॅरियर शुरू किया था। ‘टाइमली कॉमिक्स’ में वह सहायक बने जो बाद में ‘मार्वेल’ बनी। उपनाम ‘स्टैन ली’ के नाम से उन्होंने चित्रकथाएं लिखनी शुरू कीं। लेखक के रूप में उन्हें पहला श्रेय 1941 में ‘कैप्टन अमेरिका’ की कहानी से मिला।
 
‘टाइमली’ के संपादक जोए सिमॉन और उनके रचनात्मक सहयोगी जैक किर्बी ने जब 1941 में कंपनी छोड़ी, तब इसके प्रकाशक मार्टिन गुडमैन ने स्टैन ली को इसका अंतरिम संपादक बनाया। 1942 की शुरुआत में वह अमेरिकी सेना में भर्ती हुए, जहां वह सिग्नल कोर के सदस्य थे। वह टेलीग्राफ के खंभों और संचार के अन्य उपकरणों की मरम्मत करते थे।
 
डीसी कॉमिक्स को उभरता देख और चित्रकथाओं की दुनिया में नई जान फूंकने के लिए गुडमैन ने स्टैन ली से एक नई सुपर हीरो टीम बनाने को कहा। इसका नतीजा ‘फैंटास्टिक फोर’ के रूप में सामने आया, जिसे उन्हें किर्बी के साथ मिलकर बनाया था।
 
इसके बाद दोनों ने कई किरदारों पर काम किया। इसकी प्रक्रिया यूं थी कि स्टैन ली एक छोटे कथानक के साथ आते और किर्बी उसके मुताबिक किरदारों की डिजाइन और रेखाचित्रों तथा अपने विचारों के आधार पर एक चित्रकथा तैयार करते थे। इसके बाद स्टैन ली उनके संवाद और शीर्षक लिखते।
 
उन्होंने कलाकार एवरेट के साथ मिलकर ‘डेयरडेविल’ का किरदार गढ़ा। डिटको के साथ मिलकर स्टैन ली ने दुनिया को ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ से परिचित कराया और फिर मार्वेल के सबसे सफल किरदार ‘स्पाइडर मैन’ से धूम मचाई। इन सारे किरदारों पर अब कई प्रमुख फिल्में बन गई हैं और इनसे मार्वेल ने कई अरब का लाभ कमाया।
 
स्टैन ली 1972 में मार्वेल से अलग हो गए। हालांकि सेवा खत्म होने के बाद भी पूरे जीवन वह इसके अध्यक्ष पद पर बने रहे। मार्वेल की कई फिल्मों में ली ने मेहमान भूमिका निभायी, जिनमें वह कभी कंक्रीट पर गिरने से खुद को बचाते, अपने लॉन में पानी डालते, मेल करते, शादी में झगड़ा करते, सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका में या स्कूल बस को चलाते दिखते थे।
 
ली के परिवार में उनकी बेटी जेसी और छोटा भाई लैरी लीबर हैं। लैरी लीबर भी मार्वेल में लेखक, कलाकार रहे हैं। उनकी एक अन्य बेटी जैन का बचपन में ही निधन हो गया था। पत्नी जोन एक मॉडल थीं, जिनसे उन्होंने 1947 में शादी की थी। उनकी पत्नी का निधन 2017 में हुआ।
 
परिवार के एक बयान के अनुसार, ‘जे सी ली और स्टैन ली के सभी मित्र एवं सहयोगी उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों की संवेदनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।' 
 
स्टैन अपने क्षेत्र में महारत रखते थे। उनके प्रशंसक उन्हें बेहद पसंद करते और उनसे बातचीत करना चाहते। वह भी अपने प्रशंसकों से बहुत लगाव रखते थे और उन्हें वही सम्मान तथा प्रेम देते, जो प्यार लोग उन पर लुटाया करते थे।
 
हालांकि बीते कुछ साल ली के लिए काफी उथल-पुथल भरे रहे। उन्होंने अपनी कंपनी पीओडब्ल्यू एंटरटेनमेंट के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसे बाद में उन्होंने अचानक वापस भी ले लिया।
 
‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने दावा किया कि इस साल की शुरुआत में उनकी बेटी जेसी 90 वर्षीय ली के साथ दुर्व्यवहार करती है। इसमें यह भी कहा गया था कि पत्नी की मौत के बाद स्मृति संग्रहकर्ता केया मॉर्गन ने ली की करीब पांच करोड़ डॉलर की संपत्ति हथियाने के इरादे से उन्हें उनके विश्वस्त मित्रों और सहयोगियों से दूर कर दिया।
 
इस बीच ली के निधन पर हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस और ह्यूग जैकमैन ने मार्वेल दिग्गज स्टैन ली के निधन पर शोक जताया। डिज्नी के चेयरमैन और सीईओ बॉब आइगर ने एक बयान में ‘‘मार्वेल चेयरमैन एमेरिटस स्टैन ली’’ के निधन पर शोक जताया।
 
मार्वेल स्टूडियोजन के अध्यक्ष केविन फीज ने ट्वीट किया, ‘मार्वेल स्टूडियोज में काम के दौरान ली की तुलना में किसी ने भी मेरे कॅरियर में इतना गहरा असर नहीं डाला। स्टैन ने एक विलक्षण विरासत छोड़ी है जो हम सभी को जीवित रखेगी। हमारी संवेदनाएं उनकी बेटी, परिवार और उनके लाखों प्रशंसकों के साथ हैं।’ 
 
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘आयरन’ में किरदार निभाने वाले इवांस और डाउनी जूनियर ने उनके निधन पर शोक जताया। इवांस ने ट्वीट कर कहा कि दूसरा स्टैन ली कभी पैदा नहीं होगा।
 
डाउनी जूनियर ने कॉमिक बुक के दिग्गज के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने यह सिर्फ आपकी वजह से हासिल किया...स्टैन की आत्मा को शांति मिले।’ 
 
करीब 17 वर्ष तक आठ फिल्मों में एक्समेन के किरदार वोल्वरीन को निभाने वाले जैकमैन ने भी ली को याद किया और उन्हें ‘विलक्षण रचनाकार’ बताया।
 
‘थोर’ के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने भी इंस्टाग्राम पर अपने किरदार का पारंपरिक हेलमेट पहने ली के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।
 
उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे दोस्त। उन रोमांचक अद्भुत कहानियों के लिए शुक्रिया। आपके सभी मित्रों और परिवार को मेरी संवेदनाएं।’
ये भी पढ़ें
इंटरनेट पर कमल हासन की बेटी अक्षरा की निजी तस्वीरें लीक