शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

तुम भी देखोगे जो आईने में

रोहित जैन

तुम भी देखोगे जो आईने में -
NDND
दिल जो टूटा तो बताओ के किधर जाओगे
तुम भी इस राह में आखिर को बिखर जाओगे

हद से हद ये ही मिलेगा मुझे चाहत का सिला
तुम भी दो फूल मेरी लाश पे धर जाओगे

आज तक कश्तियाँ ड़ूबी हैं मोहब्बत में सभी
तुम कोई ख़ास हो जो पार उतर जाओगे

कौन रुकता है यहाँ घर कोई जलता हो जले
तुम भी आओगे और चुपचाप गुज़र जाओगे

तुम भी औरों की तरह जीते रहोगे यूँ ही
तुम भी औरों की तरह एक दिन मर जाओगे

रुखेहैरान परेशान और ये ज़र्द-लिबास
तुम भी देखोगे जो आईने में डर जाओगे

न यहाँ कोई मसीहा न कोई पैग़म्बर
तुम भी इनसान ही पाओगे जिधर जाओगे

कितने आए गए क्या-क्या किया, फ़रक़ क्या है
तुम भी ‘रोहित’ जो जलोगे तो सुधर जाओगे