शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Samajwad

हिन्दी कविता : समाजवाद

हिन्दी कविता : समाजवाद - Samajwad
मैं समाजवाद हूं
पूंजीवाद की छाया के तले
आज मैं आबाद हूं


 
 
देखता नित दिन मैं
श्रमिक को पिसता हुआ
आम आदमी को कटता हुआ
मरता हुआ, घिसता हुआ
 
उनके बीच मैं लगाता हूं नारा
सर्वहारा जिंदाबाद है, सर्वहारा जिंदाबाद है
 
मेरी छाया के तले पूंजीपति कितने पले
लोहिया और नरेन्द्र देव की प्रतिमा पर माला पड़े
 
फिर भी आम आदमी आज अनाथ और बेरोजगार है
रोता, चीत्कारता, नंगा, भूखा और लाचार है
 
रह-रहकर पुकारता समाजवाद की जय हो
जिसके सहारे चलकर पूंजीवाद की विजय हो।