गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. poem

हिन्दी कविता : संझा-वधू

हिन्दी कविता : संझा-वधू - poem
संझा-वधू तैयार है!
सुनहरे गोटे की लाल चुनर
लहरा उठी है, क्षितिज के कोने तक.
रत्नजड़ित कर्णफूलों से
झिलमिला रही हैं, दोनों दिशाएं.
हवा में पायल की मधुर रुनझुन है
और मांग की सिंदूरी आभा से
दीप्त है, विस्तारित अम्बर.



 
परन्तु वधू की आंखें ?
उनमें स्वप्निल निशा की
आतुर प्रतीक्षा नहीं,
सृष्टि का भरा-पूरा पीहर
छोड़कर जाने की उदासी है!
आओ, मंगल-आरती उतारे
अक्षय-दीप सजाएं और वार दे,
इस चिर-सुहागन के मस्तक पर
नेह और उल्लास की अक्षत
और देखना, वह भी भर देगी
हम सबकी झोली
तारों भरी रात से.....
ये भी पढ़ें
हिन्दी कविता : अटल सत्य