मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem
Written By WD

कविता : कहो निदा ऐसे क्यों विदा हो गए ?

कविता : कहो निदा ऐसे क्यों विदा हो गए ? - Poem
विशाल डाकोलिया 
 
कहो निदा ऐसे क्यों विदा हो गए? 
अपने अजीज लफ्जों को यूं तन्हा छोड़ जुदा हो गए,  
 
लफ्जों से काढ़ते थे कसीदे उर्दू के दुशाले पे, 
उस रूहानी ज़ुबान को उम्रभर का ज़ख्म दे गए,  
कहो निदा ऐसे क्यों विदा हो गए? 
 

 
कहो कोई इस कदर कलम से रुसवा होता है,  
कि‍ कहते-कहते ही क्यों खामोश हो गए,  
कहो निदा ऐसे क्यों विदा हो गए ?
 
जन्नत में खुद को गर सुनानी ही थी नज़्में,  
साथ लेते हमें भी, खुद क्यों फ़ना हो गए, 
कहो निदा ऐसे क्यों विदा हो गए? 
 
तमाम उम्र सुलगाते रहे इल्म के उजाले,  
जब अंधेरा गहरा हुआ तो खुद चिराग हो गए,  
कहो निदा ऐसे क्यों विदा हो गए?