मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. hindi poem

हिन्दी कविता : ईमानदार...

हिन्दी कविता : ईमानदार... - hindi poem
मैं ईमानदार हूं


 
वर्तमान में मैं
नहीं रह गया
दमदार हूं।
 
टूटते हुए मूल्य
दम टूटते हुए संस्कार
कराह-कराह कर ये
कह रहे हैं पुकार के
ईमानदारी और नैतिकता
गुजरे जमाने की चीजें हैं
वर्तमान में ये बन गईं
आउटडेटेड चीजें कमीजें हैं।
 
जीवन के ये अनामित चित्र
रह गया है न कोई हमारा मित्र
सिहर-सिहर कर सिमट-सिमटकर
तिल-‍तिल में घुट-घुटकर
यह यह कथा सुनाता हूं
वर्तमान युग में मूल्यों के
अवमूल्यन की गाथा गाता हूं।