शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Best Hindi Poems on Mother Archives
Written By Author राकेशधर द्विवेदी

हिन्दी कविता : शर्मिन्दा हैं हम

हिन्दी कविता : शर्मिन्दा हैं हम - Best Hindi Poems on Mother Archives
शर्मिन्दा हैं हम


 

 
क्योंकि हम उस एहसास को
प्रणाम नहीं कर पाए
जो मेरे गर्भ में आने
पर तुम्हें हुआ था
 
शर्मिन्दा हैं हम
क्योंकि हम उस वेदना को
समझ नहीं पाए
जो नौ माह
तुमने सहा था
 
शर्मिन्दा हैं हम
क्योंकि उस कष्ट को
हम समझ नहीं
पाए जो हमें
पालने में तुमने उठाए
 
शर्मिन्दा हैं हम
क्योंकि उस प्रयास
को हम सलाम नहीं
कर पाए
जो तुमने हमें
शिशु से इंसान
बनाने में उठाए
 
शर्मिन्दा हैं हम
क्योंकि हम उस वादे
को निभा नहीं पाए
जो दो वर्ष पूर्व
जंतर-मंतर और संसद
में हमने किया था
 
शर्मिन्दा हैं हम
क्योंकि हम तुम्हें
फिर सुरक्षा नहीं दे पाए
तुम रोती-चीत्कारती रही
हैवानियत का नंगा खेल
होता रहा
और समाज धृतराष्ट्र बना
देखता रहा
 
शर्मिन्दा हैं हम
क्योंकि आजादी के
सरसठ वर्ष बाद भी
हमारे अंदर का
दरिंदा जिंदा है।