शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. Art N Heart Gallery
Written By

आर्ट एन हार्ट गैलरी द्वारा 4 दिवसीय 'रंग जश्न' कला महोत्सव का आयोजन

आर्ट एन हार्ट गैलरी द्वारा 4 दिवसीय 'रंग जश्न' कला महोत्सव का आयोजन - Art N Heart Gallery
इंदौर। शहर की कला संस्था 'आर्ट एन हार्ट' द्वारा अपने छठवें स्थापना दिवस पर 16 जनवरी, शुक्रवार से 4 दिवसीय 'रंग जश्न' नाम से कला महोत्सव शुरू हो गया। यह कला महोत्सव 16 से 19 जनवरी तक प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलरी में आयोजित होगा। 'आर्ट एन हार्ट' के संस्थापक चित्रकार प्रदीप कनिक के अनुसार वरिष्ठ एवं नवोदित 24 ‍चित्रकारों की 50 से अधिक पेंटिंग्स व 4 शिल्पकारों के 15 से अधिक शिल्प प्रस्तुत किए गए हैं। 
 














 
शुक्रवार को राज्यवर्धन सिंह नरसिंहगढ़ (पूर्व पार्लियामेंट सचिव, मप्र सरकार) एवं श्रीमती रानी कल्पेश्वरी सिंह नरसिंहगढ़, रोहित सांघी एवं वंदना सांघी ने दीप प्रज्वलित कर कला महोत्सव का शुभारंभ किया एवं देवेन्द्र पाल सिंह झाबुआ एवं श्रीमती रानी भाग्यंती देवी झाबुआ सम्माननीय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
 
इस कार्यक्रम के तहत शनिवार, 17 जनवरी को दो शिल्पकार लाइव डेमो देंगे। अजय पुन्यासी मिट्टी में लाइव पोर्ट्रेट बनाएंगे। एलएन मयूर काष्ठशिल्प का डेमो देंगे। वे अपने-अपने माध्यम से भावनाओं को आकार देंगे। काष्ठ कठोर व मिट्टी लचीला माध्यम हैं, वे इनके बारे में भी बताएंगे।
 
18 जनवरी, रविवार को प्रीतमलाल दुआ कैम्पस में शहर के करीब 30 कलाकार एकसाथ 'रंग जश्न' आर्ट कैम्प में अपने-अपने विचारों को कैनवास पर रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त करेंगे व अपनी-अपनी संवेदनाओं को एक छत के नीचे ‍चित्रित करेंगे।
 
19 जनवरी, सोमवार की शाम 6 से 8 बजे तक समापन समारोह में 5 संगीतकार 'रंग रिदम' में अपनी प्रस्तुति देंगे। 'रंग रिदम' जिसकी को-ऑर्डिनेटर होंगी पेंटिंग आर्टिस्ट संगीता वर्मा एवं इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी डॉ. पुष्पा वर्मा (पूर्व डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर)। 
 
इस शाम ये कलाकार प्रस्तुति देंगे- वोकल : 10 वर्षीय बेबी रिद्म शुक्ला। यह नन्ही गायिका अपने अंदाज में गीत प्रस्तुत करेगी। हार्मोनियम पर विजय गावड़े, पखावज पर कुंवर दिगदीप, मेंडोलीन पर रश्मि नाडकर, माउथ आर्गन पर संगीता वर्मा अपनी संगीत की प्रस्तुति देंगी।
 
24 चित्रकारों में ये होंगे शामिल- चंद्रशेखर शर्मा, प्रदीप कनिक, डॉ. सुधा वर्मा, कैलाशचन्द्र शर्मा, मंशा प्रदीप, निवेदिता शुक्ला, संध्या सालुंके, अमिता पंचाल, रुचि अग्रवाल, आशीष कर्णिक, संजय लाहोरी, सोनल तिवारी, संगीता वर्मा, डॉ. वीमी मनोज, स्वा‍ति शर्मा, रोशनी शर्मा, डॉ. विजय सोनी, दीपाली मूंदड़ा, सुरेश मालवीय, नवोदित कलाकारों में भारती मठोलिया, मिहिर यादव, समीर दुबे, अनुपमा तेजी, आंचल यादव एवं वेनुका राजपाल, 4 शिल्पकारों में अजय पुन्यासी, एलएन मयूर, राकेश भाल शंकर एवं साधना चौहान होंगी। 
 
शहर के सभी कलाप्रेमी एवं दर्शकों के लिए सभी आयोजन 16  से 19 जनवरी तक नि:शुल्क 11 से 8 बजे तक खुला रहेगा।

 
ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें।