बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. यूँ रहें स्वस्थ
  6. टिप्स, जो तनाव से रखें दूर, खुशियां दे भरपूर
Written By WD

टिप्स, जो तनाव से रखें दूर, खुशियां दे भरपूर

Health Care Tips

Health Care Tips | टिप्स, जो तनाव से रखें दूर, खुशियां दे भरपूर
आज की इस आपा-धापी भरी जिंदगी में लगभग हर व्यक्ति सुबह से रात तक कई तरह के तनावों से गुजरता है। काम समय पर पूरा न होने का तनाव, नौकरी में बेहतर करने का तनाव, एक निर्धारित बजट में घर चलाने का तनाव, यहां तक कि आजकल सिर से बाल कम हो जाने के कारण भी लोग तनाव के शिकार हो जाते हैं।

FILE


कई तरह के पारिवारिक और कार्यालयीन कामों के तनाव भी व्यक्ति को होते ही हैं। वैसे कुछ हद तक तनाव बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरक शक्ति का काम करता है, किंतु एक सीमा के बाद तनाव का विपरीत असर आपकी सेहत पर पड़ने लगता है।

कुछ लोग तनाव को आसानी से झेल लेते हैं मगर कुछ तनाव सहन नहीं कर पाते और बढ़ते तनाव का प्रभाव उनकी मनोदशा, काम और यहां तक कि रिश्तों पर भी पड़ने लगता है। तनाव एक लाइलाज बीमारी कतई नहीं है। यदि आप चाहें तो अपनी दिनचर्या में कुछ सरल बदलावों और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने ऊपर हावी इस तनाव से निजात पा सकते हैं।

कैसे पाएं तनाव से छुटकारा : अगले पेज पर

कैसे पाएं तनाव से छुटकारा


- तनाव से उबरने के लिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। व्यायाम तनाव से निजात दिलाने में काफी कारगर है। यदि आपके लिए यह संभव न हो तो सुबह और शाम के समय सैर पर जाएं।

FILE



- यदि आपके साथ कुछ ऐसा घट गया है, जिसे सोचकर आप तनाव में आ जाते हैं तो बेहतर होगा कि आप आपकी जिंदगी के नकारात्मक पहलुओं से अपने आपको अलग करें व उनके बारे में न सोचें।

FILE



- यदि आप किसी बीमारी या शारीरिक बदलावों को लेकर तनाव में हैं तो विशेषज्ञ से संपर्क करें। जैसे-आप सिर के बाल कम होने या सफेद हो जाने के कारण ही तनाव में जी रहे हैं तो इस बात की चिंता पालने के बजाय हेयर ट्रांसप्लांट कराएं, दवाइयां लें अथवा योग व प्राणायाम करना शुरू करें। भोजन में प्रोटीनयुक्त पदार्थ शामिल करें।

FILE


-
- आर्थिक परेशानी होने पर तनाव में आने के बजाय शांत दिमाग से यह सोचें कि आपके पास कितनी संपत्ति है और वैधानिक तरीकों से आप कैसे अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

FILE



- यदि पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव चल रहा हो तो अपने करीबी मित्र या घरवालों से इस बारे में बात करें। आप इसके लिए मैरिज काउंसलर की मदद भी ले सकते हैं।

FILE



- यदि आपके आस-पास कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपना काम जिम्मेदारीपूर्वक और भली-भांति नहीं करते हैं और उन्हें देखते ही आप तनाव में आ जाते हैं तो बेहतर होगा कि आप उन्हें नजरअंदाज करें। मूर्ख लोगों से उलझने या उन्हें तर्क समझाने में अपना समय बर्बाद न करें।

FILE


- सहकर्मी या बॉस की वजह से आपको कोई तनाव हो तो आप सीधे अपनी समस्या की चर्चा संबंधित व्यक्ति से करें।


- आधुनिक जीवन शैली के चलते कम्प्यूटर व मोबाइल का उपयोग करना जरूरी हो गया है, किंतु काम न होने पर कम्प्यूटर व मोबाइल का उपयोग न करें, क्योंकि ये भी तनाव बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं।

FILE



- सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दोस्तों द्वारा की गई बातों का भी आपकी भावनाओं पर असर होता है। यदि ऑनलाइन बने किसी रिश्ते की वजह से आप तनाव में हैं तो आप अपना ध्यान कोई अच्छी किताब पढ़ने या किसी स्थानीय मित्र से चर्चा में लगाएं।

FILE