शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Pregnancy News
Written By

गर्भधारण के बाद महिलाओं में होता है दिमागी परिवर्तन

गर्भधारण के बाद महिलाओं में होता है दिमागी परिवर्तन - Pregnancy News
न्यूयॉर्क। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के नए शोध में पता चला है कि महिलाएं जब गर्भधारण करती हैं तथा मातृत्व में कदम रखती हैं तो उनका दिमाग स्थायी रूप से बदल जाता है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की डॉ. लीसा गैलिया द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि मातृत्व में कदम रखने से महिलाओं के ज्ञान, ध्यान, याददाश्त, समस्याएं सुलझाने और निर्णय लेने की क्षमता पर असर पड़ता है, साथ ही हार्मोन थेरैपी से न्यूरोप्लास्टिसिटी में भी परिवर्तन होता है। 
 
शोध के अनुसार हार्मोन का दिमाग पर गहरा असर पड़ता है और गर्भावस्था जीवन को बदलने वाली प्रक्रिया है जिससे एक महिला की मनोवृत्ति और जीवन पद्धति में बदलाव आता है।
 
महिलाओं की दिमागी बीमारियों का इलाज किए जाने के समय इन तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए। वेंकुवर में हुए नौवें वार्षिक कनाडाई न्यूरोसाइंस बैठक में इस शोध को प्रस्तुत किया गया। (वार्ता)