गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Infection Prevention Week/Types Of Infection
Written By

इंफेक्शन प्रीवेंशन सप्ताह : 4 प्रकार के होते हैं इंफेक्शन, जानिए कारण

इंफेक्शन प्रीवेंशन सप्ताह : 4 प्रकार के होते हैं इंफेक्शन, जानिए कारण - Infection Prevention Week/Types Of Infection
1986 में अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा इंफेक्शन प्रीवेंशन सप्ताह की की गई थी, जिस का मकसद इंफेक्शन और उससे बचाव को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाना था। हर साल 14 से 20 अक्‍टूबर तक दुनियाभर में यह सप्ताह मनाया जाता है। 
 
इंफेक्शन कई प्रकार का होता है, लेकिन हर इंफेक्शन खतरनाक होता है। इसका कारण है इंफेक्शन का तेजी से फैलना, जो अपने आसपास की चीजों और लोगों को सीधे प्रभावित करता है। इससे बचने के लिए इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। जानिए इंफेक्शन के प्रकार - 
 
1 वायरल इंफेक्शन - वायरल इंफेक्शन वायरस के कारण फैलता है, जो बेहद सूक्ष्म होते हैं। खास तौर से सर्दी-जुकाम, फ्लू में यह इंफेक्शन देखा जाता है। इसके अलावा कई बार यह गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है।
 
2 फंगल इंफेक्शन - इसका मुख्य कारण फंगल पैदा करने वाले जीवाणु हैं। यह अक्सर शरीर के उन स्थानों पर होता है जिन्हें नजरअंदाज किया जाता है। इससे बचने के लिए त्वचा को ज्यादा देर तक गीला न रहने दें।
 
3 यूरिन इंफेक्शन - यूरिन के वक्त दर्द, जलन या संबंधित स्थान पर खुजली का कारण अक्सर यूरिनल इंफेक्शन होता है। लेकिन इसे सही वक्त पर न रोका जाए तो यह किडनी तक पहुंचकर उसे खराब कर सकता है।
 
4 त्वचा पर इंफेक्शन - त्वचा पर होने वाला इंफेक्शन या एलर्जी इस श्रेणी में आते हैं। यह फंगल या बैक्ट‍ीरियल भी हो सकता है जो त्वचा पर लालिमा, दाने, खुलजी या सफेद पपड़ी जैसी चीजें पैदा करता है।