शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Back Pain
Written By WD

कमर दर्द में राहत दिलाएगा योग

कमर दर्द में राहत दिलाएगा योग - Back Pain
वॉशिंगटन। पीठ के निचले हिस्से के पुराने दर्द से पीड़ित लोगों को योग से काफी राहत मिल  सकती है। भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में हुए अनुसंधान के हालिया विश्लेषण में यह बात  निकलकर सामने आई। पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या बहुत आम है और स्वयं की  देखभाल एवं दवाओं से इसका उपचार किया जाता है।

कुछ लोगों में यह समस्या 3 माह या उससे अधिक समय तक रह सकती है और ऐसे में इसे  पुरानी बीमारी मान लिया जाता है। पीठ का दर्द कई बार किसी बीमारी या स्थिति से जुड़ा होता  है लेकिन अधिकतर मामलों में पीठ के निचले हिस्से के दर्द का कारण अज्ञात होता है।
 
अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय की सुसान विलैंड ने कहा कि हमारे अध्ययन में यह बात  निकलकर सामने आई है कि योग करने से पीठ के निचले हिस्से के दर्द में मामूली कमी आती  है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वषरें में योग की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ी है।
 
इस अनुसंधान का प्रकाशन 'कार्चेन लाइब्रेरी जर्नल' में हुआ है। (भाषा)