गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. सिरदर्द में पेन किलर से बचें
Written By WD

सिरदर्द में पेन किलर से बचें

दर्दनिवारक दवा का अधिक इस्तेमाल खतरनाक

Side Effects of Pain Killer | सिरदर्द में पेन किलर से बचें
हम बिना सोचे-समझे सिरदर्द में तुरंत पेनकिलर ले लेते हैं लेकिन इसके दुष्प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं। दर्दनिवारक दवा के इस्तेमाल से सिरदर्द में तात्कालिक लाभ तो मिल जाता है लेकिन इसका शरीर पर विपरीत प्रभाव प़ड़ता है और मूल कारण उसी तरह से बरकरार रहता है।

FILE


सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सक डॉ. विद्या कुमारी का कहना है कि सिरदर्द के कई कारण हो सकते हैं जिनमें आंखों में विकार सबसे आम है। रेटीना के आकार में परिवर्तन के चलते आंखों द्वारा देखे जाने वाली चीजें रेटीना पर ठीक तरह से प्रतिबिंबित नहीं हो पातीं जिसके कारण लोगों को पास या दूर की चीजें देखने में परेशानी होती है।


उन्होंने बताया कि चीजों को देखने के लिए आंखों पर अधिक जोर प़ड़ने के कारण इसका प्रभाव माथे की तंत्रिकाओं पर प़ड़ता है जिसके परिणामस्वरूप सिरदर्द की समस्या सामने आती है। आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक से कराकर और सही नंबर के चश्मे लेकर इस समस्या से निजात मिल सकती है।

FILE


डॉ. विद्या ने बताया कि साइनस की समस्या तथा सर्दी के चलते भी सिरदर्द हो सकता है। सिरदर्द में नाक की तंत्रिकाओं में सूजन आ जाती है जिसके चलते सिरदर्द हो सकता है। इसके साथ ही उच्च रक्तचाप के कारण भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। इसका भी पता चिकित्सक से जांच कराकर ही चल सकता है तथा इसकी दवा लेकर बीमारी का इलाज हो सकता है।


कुछ लोगों को धूप अथवा शोर से भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। यदि किसी मरीज को धूप अथवा शोर से सिरदर्द की समस्या हो रही है तो उसे पेन किलर से बचने की सलाह दी जाती है।

FILE


कई बार यह देखने में आता है कि कुछ लोगों को तनाव या चिंता के कारण भी सिरदर्द की समस्या हो जाती है।