शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Tips For Contact Lens
Written By WD

कॉन्टेक्ट लेंस लगाते हैं, तो 5 बातें आपके लिए हैं -

कॉन्टेक्ट लेंस लगाते हैं, तो 5 बातें आपके लिए हैं । Tips For Contact Lens - Tips For Contact Lens
अगर आपकी नजर कमजोर है और आप नजर के चश्मे की जगह कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करते हैं, तो आपको कुछ सावधानियां रखने की आवश्यकता है। जानिए 5 बातें, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है - 

1 कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें ताकि हाथ में किसी प्रकार की गंदगी न रहे। अन्यथा यह आपकी आंखों में समस्या पैदा कर सकती है।
2 हाथों को पोंछने के लिए रोंएदाय तौलिए का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। एक भी सूक्ष्म रोंया आंखों में जाने पर आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।

3 कॉन्टेक्ट लेंस हमेशा साथ और स्वस्थ्य आंखों में ही लगाना चाहिए, अन्यथा यह खुजली, जलन, इंफेक्शन और लालिमा का कारण बन सकता है।

4 किसी भी तरह के स्प्रे का प्रयोग करते वक्त आंखों को बंद रखें। वहीं आंखों को इन कणों के संपर्क में आने से भी बचाएं, ताकि आंखें सुरक्षित रहें। 
सोते वक्त कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग बिल्कूल न करें। सोने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस निकाल दें, अन्यथा यह इंफेक्शन, दर्द या लालिमा का कारण हो सकता है।   
ये भी पढ़ें
क्रिसमस विशेष : यमी स्ट्रॉबेरी कोको केक...