शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Maleriya
Written By WD

मलेरिया से बचाए, यह घरेलू उपाय

मलेरिया से बचाए, यह घरेलू उपाय - Maleriya
मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने पर होने वाले मलेरिया बुखार होने पर, आप या तो डॉक्टर के पास जाते हैं, या फिर कई तरह के घरेलू उपचार आजमाते हैं। लेकिन अगर अपको यह सब करने के बाद भी आराम नहीं मिल पा रहा है, तो हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे उपाय, जिन्हें आजमाकर आपको मलेरिया बुखार से छुटकारा मिल सकता है। 
 
 
1  एक गिलास पानी में एक चम्मच दालचीनी, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच काली मिर्च पावडर मिलाकर अच्छी तरह से उबालें और फिर ठंडा होने पर इसे पिएं। मलेरिया बुखार होने पर यह लाभकारी नुस्खा है। इसके अलावा गरम पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से भी फायदा होता है।

2  तीन ग्राम चूने में नींबू निचोड़कर साठ मिली लीटर पानी में मिलाकर, थोड़ी- थोड़ी मात्रा में पीते रहें। मलेरिया ज्वर की संभावना होने पर यह नुस्खा प्रतिदिन अपनाएं। 
 
3  बुखार की संभावना होने पर दस ग्राम तुलसी के पत्तों के रस में आधा चम्मच काली मिर्च का पावडर मिलाकर खाने से काफी लाभ होता है। इसके अलावा एक गिलास पानी में दस-दस ग्राम अदरक और मुनक्का डालकर अच्छी तरह से तब तक उबालकर ठंडा होने पर पीने से भी लाभ होगा ।

4  चिरायता को मलेरिया के लिए एक अच्छा इलाज माना जाता है। इसके उपयोग से शरीर का बढ़ा हुआ तापमान कम होने लगता है। एक पाव गरम पानी में पंद्रह ग्राम चिरायता और कुछ लौंग व दालचीनी मिलाकर कम से कम तीन बार लेने से लाभ होता है। 
 
5  जब बुखार के लक्षण महसूस होने लगें, तो फिटकरी को तवे पर भूनकर, इसे महीन पीसकर आधा चम्मच की मात्रा में पानी के साथ पी लें।  इसे हर दो घंटे में पिएं। बुखार जल्द ही ठीक हो जाएगा।

6  धतूरे की कोपल से बनाई गई गोली भी मलेरिया के इलाज में सहासक होती हैं। इसके लिए कोपल और गुड़ को मिलाकर गोली बना लें, और दिन में दो बार सेवन करें। 

 
7 अमरूद को कंडे में भूनकर, गुनगुना खाने से मलेरिया बुखार में काफी लाभ मिलता है। इसके अलावा नीम के पत्तों को कालीमिर्च के साथ पीसकर पानी के साथ लेने से बुखार में आराम मिलता है। 
 
 मलेरिया होने पर हरसिंगार के पत्ते, अदरक के रस और शक्कर को मिलाकर खाले से बुखार में लाभ होता है। इसके अदरक और किशमिश को पानी के साथ उबालकर पीने से भी फायदा होता है ।