बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Depression And Diabetes
Written By WD

सावधान! अवसाद देता है मधुमेह को न्योता...

सावधान! अवसाद देता है मधुमेह को न्योता... - Depression And Diabetes
लंदन। अवसाद से ग्रस्त मरीज अन्य लोगों के मुकाबले जल्द ही मधुमेह की चपेट में आते हैं।  अवसाद की वजह से मरीजों में मधुमेह ग्रसित होने का खतरा 60 गुना बढ़ जाता है।
किंग्स कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने अपने नए शोध में इसका पता लगाया है कि अवसाद और मधुमेह के वंशाणु समान होते हैं। ऐसे 87 प्रतिशत पुरुष, जो अवसाद और मधुमेह दोनों से  ग्रस्त हैं, उसके पीछे उनके वंशाणुओं का ही हाथ है।

महिलाओं में वंशाणु का यह रिश्ता कम ही असर दिखाता है और 75 प्रतिशत ही ऐसे मामले सामने आए हैं, जब वे अवसाद और मधुमेह दोनों से ग्रसित हों। 
 
विशेषज्ञों को पहले से ही अवसाद और मधुमेह के संबंध का आभास था लेकिन वे इसे एक  संयोग या जीवनशैली का असर मानते थे लेकिन नए शोध से पता चला है कि इसके लिए  वंशाणु जिम्मेदार हैं। 
 
शोध से यह भी पता चला है कि मधुमेह से ग्रसित मरीज के अवसाद के शिकार होने का खतरा  15 प्रतिशत ही बढ़ता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस शोध से ऐसी दवाओं को बनाने में  मदद मिलेगी जिससे दोनों का उपचार साथ ही हो सके। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में श्री श्रीरविशंकर को मानद फैलोशिप