शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Rahul Gandhi, Narendra Modi
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (19:49 IST)

राहुल का मोदी से 11वां सवाल, शिक्षा केंद्रों का क्यों बेचा ईमान

राहुल का मोदी से 11वां सवाल, शिक्षा केंद्रों का क्यों बेचा ईमान - Rahul Gandhi, Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में शिक्षा के व्यवसायीकरण और बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि उन्होंने शैक्षणिक केंद्रों का ईमान क्यों बेच दिया।
       
गांधी ने मोदी पर आज 11वां सवाल दागते हुए कहा कि गुजरात की जनता पिछले 22 वर्षों का जवाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में शिक्षा का पूरी तरह व्यवसायीकरण हो चुका है और स्कूल-कॉलेज दुकान बन गए हैं। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि आपने शैक्षणिक केंद्रों का ईमान क्यों बेच दिया? 
         
गुजरात में बेरोजगारी की समस्या पर सवाल करते हुए गांधी ने कहा कि राज्य में टाटा कंपनी की नैनो कार का कारखाना सिर्फ जुमला था। इससे स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं मिला और 80 प्रतिशत इंजीनियर बेकार बैठे हैं। उन्होंने मोदी से कहा कि आपने युवाओं के भविष्य की बोली लगा दी है। रोजगार मांगने वाले युवकों को नौकरी नहीं बल्कि गोली मिलती है। 
        
कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात विधानसभा चुनावों में राज्य की बदहाली के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तथा प्रधानमंत्री से स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, किसानों और आदिवासियों की हाल जैसे राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। (वार्ता)