शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. चुनाव मैदान से
Written By WD

मैं अरविंद से बड़ी सेलिब्रिटी था-कुमार विश्वास

-अमेठी से जयदीप कर्णिक

मैं अरविंद से बड़ी सेलिब्रिटी था-कुमार विश्वास -
उनके चेहरे पर थकान का असर साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन उसे खुद पर हावी नहीं होने दे रहे हैं। वजन कम हो गया है मगर 'विश्वास' मजबूत है। वे मैदान में डटे हुए हैं, पूरी ताकत से, पूरी हिम्मत से। हम बात कर रहे हैं अमेठी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कवि कुमार विश्वास की।
WD

चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने वेबदुनिया से मिलने के समय निकाला। विश्वास कहते हैं कि अमेठी में 1257 गांव हैं, उनमें से मैं 1000 गांवों में दस्तक दे चुका हूं। 40 रातें मैंने गांवों में ही गुजारी हैं। वे हमेशा कहते रहे हैं कि मैं अमेठी में रहता हूं और राहुल दिल्ली से आते हैं।

जब वे कहते हैं कि मैं अरविन्द केजरीवाल से बड़ी सेलिब्रिटी था, तो लगता है कि आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि अन्ना के आंदोलन के समय मैं अरविन्द केजरीवाल से बड़ी सेलिब्रिटी था, तब आंदोलन को मेरी जरूरत थी, मुझे नहीं। हालांकि अब अरविन्द का पूरी दुनिया में नाम है। वे मेरे नेता हैं, नायक हैं।

मोदी से निकटता पर क्या बोले ‍विश्वास... पढ़ें अगले पेज पर...


FILE
मोदी से होती है बात : मोदी की प्रशंसा और निकटता से जुड़े सवाल पर कुमार ने सीधा-सीधा तो जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि हां, मेरी भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से बातचीत होती रहती है। उन्होंने कहा कि मैं हर उस बात का समर्थन करता हूं, जो मुझे अच्छी लगती है। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया मोदी के मंच पर कविताएं भी पढ़ी हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर की बात पर उन्होंने कहा कि मैं हर अच्छी चीज दुनिया से ग्रहण करता हूं। मुझे आरएसएस का अनुशासन पसंद है तो मस्जिद में पढ़ी जाने वाली नमाज की वो बात भी पसंद है, जहां राजा और रंक एकसाथ नमाज पढ़ते हैं।

इसलिए दिया था राजनाथसिंह को वोट... पढ़ें अगले पेज पर...


FILE
राजनाथ को दिया था वोट : भाजपा से निकटता के सवाल पर कुमार विश्वास कहते हैं कि हां, पिछले चुनाव में मैंने गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी राजनाथसिंह को वोट दिया था। इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि तब मुझे लगा था कि उनसे अच्छा उम्मीदवार कोई नहीं है, क्योंकि उस समय भूमाफिया भी चुनाव लड़ रहे थे, इसलिए मुझे लगा कि राजनाथ ही सही उम्मीदवार हैं, लेकिन बाद में मुझे लगा कि भाजपा में भी सब कुछ ठीक नहीं है, अत: मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ गया।

उल्लेखनीय है कि जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि अरविन्द केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। पिछले दिनों दिल्ली में भी पार्टी के कुछ लोगों ने केजरीवाल को हटाकर विश्वास को संयोजक बनाने की बात कही थी। दूसरी ओर पार्टी के सभी नेताओं को बनारस जाने को तो कहा गया है, मगर किसी को भी अमेठी जाने के लिए नहीं गया है। इस बात से भी इसकी पुष्टि होती है।