• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा

शीर्ष दस लैपटॉप ब्रांड में शामिल होने का लक्ष्य

आईटी
नई दिल्ली, माइक्रो स्टार इंटरनेशनल (एमएसआई) ने 2011 तक भारत में शीर्ष दस प्रमुख लैपटॉप ब्रांडों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है। एमएसआई ने आज भारतीय बाजार में लैपटॉप की अपनी श्रृंखला के विस्तार की घोषणा करते हुए पाँच श्रेणियों में 14 नए मॉडल उतारे हैं।

एमएसआई इंडिया के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक टानी यंग ने कहा कि अन्य देशों में एमएसआई ब्रांड लैपटॉप शीर्ष दस ब्रांडों में शामिल हैं। 2011 तक भारत में भी हम शीर्ष दस ब्रांडों में शामिल होने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

एमएसआई के नए मॉडलों में गेमिंग सीरीज नोटबुक जीटी 640 और जीटी 740 है। गेमिंग सीरीज की कीमत 88,000 रुपए से शुरू होती है। इसी तरह कंपनी ने इंटरटेनमेंट नोटबुक की श्रृंखला ईएक्स 465 पेश की है। ईएक्स 465 का दाम 38,999 रुपए से शुरू होता है।

इसके अलावा एमएसआई ने चार अल्ट्रा पोर्टेबल नेटबुक की सीरीज भी उतारी है। इनकी कीमत 19,000 रुपए से 28,000 रुपए के बीच है। यंग ने कहा कि वैश्विक मंदी के दौर में दुनिया भर की कंपनियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ था। ‘लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने 2009 में अपने वैश्विक कारोबार में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की और यह 3.3 अरब डॉलर पर पहुँच गया। हालाँकि, उन्होंने भारत में निवेश की जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि इनोवेशन में हमारा निवेश जारी रहेगा। (भाषा)