माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया कम्युनिटी पोर्टल
बेंगलूर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की प्रमुख कम्पनी माइक्रोसाफ्ट कारपोरेशन की इकाई माइक्रोसाफ्ट रिसर्च इंडया ने कम्प्यूटर कम्युनिटी पोर्टल शुर किया है।माइक्रोसाफ्ट रिसर्च इंडिया के प्रबंध निदेशक डा. पी. आनंदन ने आज इस मौके पर कहा कि इस नए पोर्टल रिसर्च एडं यू डॉट कॉम की शुरुआत अनुसंधानकर्ताओं एवं शोध विद्यार्थियों को जोडने के उद्देश्य से की गई है1 इस पोर्टल पर छात्रों को कम्प्यूटर साइंस अनुसंधान क्षेत्र में करियर बनाने से संबंधित जानकारी एवं दिशानिर्देश प्राप्त हो सकेंगे1उन्होंने बताया कि यह पोर्टल अनुसंधानकर्ताओं और भविष्य के अनुसंधानकर्ताओं को एक साझा प्लेटफार्म मुहैया करायेगा जिसके जरिये उनके बीच दूरियाँ कम हो सकेंगी1 इस पोर्टल की सहायता से छात्र अपने क्षेत्र से जुडे प्रश्नों का उत्तर भी जान सकेंगे। (वार्ता)