शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

आज इन नौ शेयरों पर लगाएं दांव

आज इन नौ शेयरों पर लगाएं दांव - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 24 मई 2016 को आईटीसी, गृह फाइनेंस, आर एस सॉफ्टवेयर, डाबर इंडिया, एमसीएक्‍स, डिश टीवी, वैभव ग्‍लोबल, जस्‍ट डॉयल और सीईएससी पर दांव लगा सकते हैं।
 
आईटीसी को 350 रुपए के ऊपर खरीदें और 346 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 354 रुपए एवं 361 रुपए है। यदि यह 345 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 340 रुपए एवं 336 रुपए आ सकता है।
 
गृह फाइनेंस को 272 रुपए के ऊपर खरीदें और 266 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 275 रुपए एवं 282 रुपए है। यदि यह 266 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 261 और 254 रुपए आ सकता है।
 
आर एस सॉफ्टवेयर को 98 रुपए के ऊपर खरीदें और 93 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 103 रुपए एवं 108 रुपए है। यदि यह 93 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 89 और 82 रुपए आ सकता है।
 
डाबर इंडिया को 283 रुपए के ऊपर खरीदें और 280 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 287 रुपए एवं 291 रुपए है। यदि यह 280 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 277 और 273 रुपए आ सकता है।
 
सीईएससी को 566 रुपए के ऊपर खरीदें और 560 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 576 रुपए एवं 587 रुपए है। यदि यह 560 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 554 और 540 रुपए आ सकता है।
 
एमसीएक्‍स को 922 रुपए के ऊपर खरीदें और 912 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 937 रुपए एवं 957 रुपए है। यदि यह 907 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 897 और 871 रुपए आ सकता है।
 
डिश टीवी को 91 रुपए के ऊपर खरीदें और 88 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 95 रुपए एवं 101 रुपए है। यदि यह 87 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 84 और 80 रुपए आ सकता है।
 
वैभव ग्‍लोबल को 282 रुपए के ऊपर खरीदें और 266 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 298 रुपए एवं 316 रुपए है। यदि यह 265 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 250 और 218 रुपए आ सकता है।
 
जस्‍ट डॉयल को 733 रुपए के ऊपर खरीदें और 729 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 772 रुपए एवं 848 रुपए है। यदि यह 692 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 656 और 614 रुपए आ सकता है।
 
सौजन्य : मोलतोल.इन 
ये भी पढ़ें
बेटी ने बूढी मां को पीटा, वीडियो हुआ वायरल