मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (09:04 IST)

आज दांव लगाने के लिए 10 शेयर

आज दांव लगाने के लिए 10 शेयर - share market
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 27 नंवबर 2014 को पेट्रोनेट एलएनजी, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, सुदर्शन कैमिकल्‍स, टाटा कम्‍युनिकेशन, एवरेडी, गुजरात गैस, मोल्‍ड-टेक टेक्‍नालॉजी, रिलायंस कैपिटल, क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज और डीएलएफ पर दांव लगा सकते हैं।
 
सुदर्शन कैमिकल्‍स को 101 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 105 रुपए एवं 110 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 95 रुपए एवं 90 रुपए आ सकता है।
 
टाटा कम्‍युनिकेशन को 445 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 458 रुपए एवं 469 रुपए है। यदि यह 440 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 433 और 414 रुपए आ सकता है।
 
मोल्‍ड–टेक टेक्‍नालॉजी को 156 रुपए के ऊपर खरीदें और 153 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 159 एवं 162 रुपए है। यदि यह 153 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 150 और 147 रुपए आ सकता है।
 
रिलायंस कैपिटल को 504 रुपए के ऊपर खरीदें और 492 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 511 रुपए एवं 520 रुपए है। यदि यह 492 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 486 रुपए एवं 472 रुपए आ सकता है।
 
डीएलएफ को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 147 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 158 रुपए एवं 165 रुपए है। यदि यह 147 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 142 रुपए एवं 139 रुपए आ सकता है।
 
क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 208 रुपए एवं 213 रुपए है। यदि यह 201 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 197 रुपए एवं 192 रुपए आ सकता है।
 
एवरेडी को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 192 रुपए एवं 202 रुपए है। यदि यह 178 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 170 रुपए एवं 156 रुपए आ सकता है।
 
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस 344 रुपए के ऊपर खरीदें और 336 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 350 रुपए एवं 356 रुपए है। यदि यह 336 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 331 रुपए एवं 318 रुपए आ सकता है।
 
गुजरात गैस 622 रुपए के ऊपर खरीदें और 593 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 661 रुपए एवं 703 रुपए है। यदि यह 593 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 554 रुपए एवं 486 रुपए आ सकता है।
 
पेट्रोनेट एलएनजी 198 रुपए के ऊपर खरीदें और 195 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 202 रुपए एवं 207 रुपए है। यदि यह 195 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 रुपए एवं 186 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन