गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Israel- Palestine face of due to FIFA
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जून 2018 (11:51 IST)

फुटबॉल विश्वकप को लेकर कैसे हो गई इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच तनातनी

फुटबॉल विश्वकप को लेकर कैसे हो गई इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच तनातनी - Israel- Palestine face of due to FIFA
यरूशलम। दुनिया को पता है कि इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच में गाजा पट्टी के लिए संघर्ष चल रहा है। वहीं यरूशलम को दोनों ही देश अपनी राजधानी बताना चाहते हैं। दोनों देश के बीच की दुश्मनी छिपी नहीं है। अब फुटबॉल विश्वकप ने दोनों देशों को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया है। 
हुआ यूं कि अर्जेंटीना को यरूशलम के टेडी कोलेक स्टेडियम में शनिवार को  इजरायल के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था। इज़राइल में अर्जेंटेनियन स्टार लियोनेल मेस्सी के बहुत फैंस है, इस कारण से यह मैच येरूसलम में रखा गया था। इसे लेकर फिलिस्तीन फुटबॉल असोसिएशन काफी गुस्से में था। इस मैच को लेकर न केवल प्रदर्शन हुए बल्कि फिलिस्तीन ने फैंस से यह भी अपील की मैच के दौरान मैदान पर ही मेस्सी की शर्ट जलाएं। 
 
मामला बढ़ता देखकर अर्जेंटीना ने इजरायल के खिलाफ अभ्यास मैच को रद्द कर दिया। सूत्रों की मानें तो अर्जेंटीना ने यह अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते किया है। अर्जेंटीना के इस फैसले से इज़राइल के प्रधानमंत्री नेत्यान्हू भी खुश नहीं है। उन्होंने हर संभव कोशिश की कि अर्जेंटीना यह मैच यरूशलम में खेल सके। अब इजरायल ने इस अभ्यास मैच के रद्द होने का दोष फिलिस्तीन के सर मढ़ा है। दोनों देश के बीच इस मामले में तनातनी बढ़ गई है।(WD)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट बैट और विवादों का रहा है पुराना नाता