बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018, Australia-Peru football match
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (15:18 IST)

FIFA WC 2018 : पेरू पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

FIFA WC 2018 : पेरू पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया - FIFA World Cup 2018, Australia-Peru football match
सोची। ऑस्ट्रेलिया को अगर विश्व कप के अंतिम 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे मंगलवार को यहां अपने अंतिम लीग मैच में पेरू पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के साथ ही ग्रुप सी के एक अन्य मैच में अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी।


पहले मैच में फ्रांस से 1-2 से पराजित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में डेनमार्क को 1-1 से बराबरी पर रोककर नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा था, लेकिन उसके लिए अब भी राह कांटोंभरी है। ऑस्ट्रेलिया का दो मैचों में केवल एक अंक है और अगर वह पेरू को अच्छे अंतर से हरा देता है तो वह अगले दौर में पहुंच सकता है, लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है कि फ्रांस ग्रुप के एक अन्य मैच में डेनमार्क को पराजित करे।

डेनमार्क के एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक हैं और केवल ड्रॉ से वह अगले दौर में पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब तक एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसकी तरफ से अब तक दोनों गोल माइक जेडिनाक ने किए हैं तथा स्ट्राइकर टोमी ज्यूरिच ने भी माना कि पेरू के खिलाफ उनकी अग्रिम पंक्ति को आक्रामक खेल दिखाना होगा।

ज्यूरिच ने कहा, हमारे लिए सबसे महत्व़पूर्ण अनुकूल परिणाम हासिल करना है। हमें दूसरे मैच के परिणाम के लिए भी दुआ करनी होगी। अगर हम गोल करते हैं और मैच जीत जाते हैं तो यह मायने नहीं रखेगा कि हमने कैसे गोल किए। उन्होंने कहा, हमें अच्छे परिणाम की जरूरत है लेकिन इसके लिए हमें निश्चित तौर पर पिछले मैचों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

जहां तक पेरू का सवाल है तो वह अपने पहले दोनो मैच फ्रांस और डेनमार्क से 0-1 के समान अंतर से हार गया था और कल के मैच के बाद उसकी टीम स्वदेश लौट जाएगी। पेरू हालांकि सम्मान के साथ विदा लेना चाहेगा और इसके लिए उसकी निगाह विश्व कप 2018 में पहला गोल और पहली जीत दर्ज करने पर लगी है।

जैफरसन फारफान पूरी तरह से फिट नहीं हैं और पाओलो गुएरेरो अब तक अपने असली रंग में नहीं दिखे हैं, ऐसे में पेरू की उम्मीदें आंद्रे कैरिलो पर टिकी हैं। वे अपनी तेजी से ऑस्ट्रेलियाई रक्षापंक्ति में दहशत पैदा कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में टिम काहिल को मौका दे सकता है लेकिन उसकी निगाह 19 वर्षीय डेनियल अर्जानी पर टिकी रहेगी।
उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे उदीयमान खिलाड़ियों में गिना जाता है जो अपनी तेजी और कौशल से विरोधी टीम को चौंकाने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया और पेरू विश्व कप में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अर्जेंटीना की हार से निराश भारतीय फैन सुसाइड नोट लिख कर तालाब में कूदा, 2 दिन में मिली लाश