गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. फैशन
  4. दिवाली ड्रेसअप : सुंदर भी, सुरक्षित भी....
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (17:15 IST)

दिवाली ड्रेसअप : सुंदर भी, सुरक्षित भी....

दिवाली ड्रेसअप : सुंदर भी, सुरक्षित भी.... - दिवाली ड्रेसअप : सुंदर भी, सुरक्षित भी....
दिखें फैशनेबल पर रहें सावधान
 
दिवाली पर अक्सर महिलाएं परंपरागत सुंदर वस्त्र ही पहनना पसंद करती हैं। इसका चलन न कभी पुराना हुआ है न कभी होगा क्योंकि इंडिया के लोग यहां की संस्कृति व परंपरा के द्वारा ही पहचाने जाते हैं।  परंतु दिवाली के दिन दुर्घटनाओं का होना आम हो गया है। हर साल हमें ऐसे किस्से सुनाई देते हैं और इनमें अहम भूमिका निभाता है आपका दिवाली ड्रेसअप।

दिवाली पर फैशनेबल व सुरक्षित कपड़े सिर्फ विकल्प नहीं जरूरत होना चाहिए। ये जरूरी नहीं कि सुरक्षा के नाम पर आप अपनी संस्कृति या फैशन छोड़ दें और पाश्चात्य वेशभूषा अपना लें। आप परंपरागत वस्त्र ही पहनें पर कुछ बातों को ध्यान में रखकर। 
 
मसलन अगर आपने सलवार कुर्ता या लहंगा पहना है तो पटाखे चलाते समय दुपट्टा अलग कर दें। कई महिलाएं दुपट्टे में गांठ बांध लेती हैं, ऐसा न करें क्योंकि आग लगने पर आप आसानी से उसे अलग नहीं कर सकतीं। 
 
कपड़ों का चयन करते समय उसके मटेरियल का खास ध्यान रखें। शिफॉन, सिल्क, जॉर्जट की जगह जूट, कॉटन या सिल्क कॉटन से बने कपडों का चयन करें। अगर आपने साड़ी पहनी है तो साड़ी को थोड़ा ऊपर बांधें या हिल्स पहनें, फुल स्लीव्स के कुर्ते व ब्लाउज न पहनें।
 
यह साधारण से टिप्स आजमा कर आप अपनी दिवाली अपने व अपनों के लिए सुरक्षित बना सकती हैं।