गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. फैशन
  4. अगर आपकी समस्या है-पार्टी में क्या पहनूं... तो इसे पढ़ें
Written By WD

अगर आपकी समस्या है-पार्टी में क्या पहनूं... तो इसे पढ़ें

अगर आपकी समस्या है-पार्टी में क्या पहनूं... तो इसे पढ़ें - अगर आपकी समस्या है-पार्टी में क्या पहनूं... तो इसे पढ़ें
जब बात पार्टी की है तो इसके लिए आपकी ड्रेस का सबसे अलग व आकर्षक होना तो लाजिमी ही है। पार्टी की उल्टी गिनती शुरू होते ही अधिकांश युवा इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि वे पार्टी में ऐसा क्या पहने, जिससे पार्टी में उनकी ड्रेस से उनका स्टाइल स्टेटमेंट नजर आए।


 

 
पार्टी युवाओं के लिए मौज-मस्ती का बहाना होती है। यह एक ऐसा मौका होता है, जिसमें आप अपने परिधानों से अपनी शानो-शौकत व अपनी स्टाइल का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस बार पार्टी पर आपकी ड्रेस के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं पार्टी के कुछ आसान ड्रेसिंग टिप्स-
 
एक खूबसूरत-सी ड्रेस, सेक्सी शूज और आकर्षक ज्वेलरी हर साल की तरह इस बार भी फैशन में इन रहेगी। फैशन प्रेमियों के लिए यह बात अधिक माइने रखती है कि इन चीजों के साथ आप किस तरह के नए-नए प्रयोग करके अपने लुक को डिफ्रेंट व आकर्षक बना सकते हैं।
 
स्किनी जींस और पार्टी टॉप
 
पहनने में कंफर्टेबल और लुक में कूल होने के कारण जींस हर लड़की की पहली पसंद होती है। जींस के साथ आप किसी भी प्रकार का फ्लावर प्रिंट, टेकस्चुअल, सिक्वेंस, लेस, या राइनस्टोन से सजा पार्टी टॉप ट्राय कर सकते हैं। फार्मल लाइट कलर की बजाय डार्क कलर की जींस पार्टी वियर ड्रेस में हमेशा इन रहती है। अपनी पार्टी की ड्रेस को परफेक्ट बनाने के लिए आप उसके साथ पर्स, ब्रेसलेट व स्टिलेटोज पहनें।


 

लेडिस टक्सिडो 
 
रेड कारपेट पर तो टक्सिडो का जलवा हमेशा ही बरकरार रहता है, लेकिन जब टक्सिडो की दखल पार्टी वियर ड्रेस में होती है तब यह आपके लुक को बेहतरीन और उम्दा बना देता है। लड़कों के साथ ही टक्सिडो लड़कियों पर भी खूब फबते हैं। लेडिस टक्सिडो स्लिम फिट होने के साथ ही नीचे से नेरो होते हैं। इसके साथ आप फ्लेयर वाली पेंट या पार्टी वियर जींस भी पहन सकते हैं। चॉइस के रूप में आपको बाजार में टक्सिडो के अनेक रंग और वैरायटी देखने को मिल जाएगी। टक्सिडो के साथ एसेसरीज में ब्लैक पर्स का कॉम्बीनेशन लाजवाब लगता है।
 
याद रखें
 
- यदि आप शाइनिंग वाली कोई ड्रेस पहनते हैं तो उसके साथ एसेसरीज सिंपल रखें। 
 
- बाल आपके लुक में बहुत अधिक महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि पार्टी में आप कोई नई हेयरस्टाइल या हेयर कट ट्राय करें। 
 
- यदि आप आउटडोर पार्टी में जा रहे हैं तो अपनी बॉडी को कवर करके जाएं। ट्रेंडी आउटफिट के चक्कर में ठंड से जूझना समझदारी नहीं है।
 
 
पार्टी वियर ड्रेसेस में लड़कों के पास लड़कियों की तरह ड्रेस के ढेर सारे विकल्प नहीं होते हैं। विकल्प के तौर पर उनके पास जींस ही एकमात्र ऐसी ड्रेस है, जिसमें अदल-बदलकर वे अपने लुक को डिफ्रेंट बना सकते हैं। 
 
जब घर में हो पार्टी
 
यदि आप किसी के घर या कैजुअल प्लेस पर इंडोर पार्टी में जा रहे हैं। तब आप स्टाइलिश और इन्फॉर्मल लुक के लिए ह्वाइट शर्ट के साथ जैकेट पहने। पार्टी में लाइट और मिनिमालिस्ट स्टाइल की ड्रेस आपके लुक को बेहतर बनाएगी। स्पोर्टी लुक के लिए आप कार्डिगन या जम्पर भी पहन सकते हैं। 
 
पार्टी
 
पार्टी थीम के लिए आप ब्लैक, बीज, डार्क ब्राउन, डार्क ब्लू आदि रंगों के जैकेट ट्राय कर सकते हैं। पर्पल, मैरून या लाइट ब्लू कलर के शिमर लुक वाले शर्ट को भी पार्टी वियर ड्रेस के तौर पर पहना जा सकता है। पार्टी वियर ड्रेस में बेहतरीन विकल्प के तौर पर आप क्लासी लुक वाले शीपस्किन जैकेट को भी ट्राय कर सकते हैं। ये जैकेट आपका अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट बनाएंगे।
 
टक्सिडो एंड शेड्स
 
टक्सिडो हालांकि पार्टी में बहुत कॉमन हो चुके हैं, लेकिन हॉट और परफेक्ट लुक पाने के लिए इन्हें ग्लेयर्स के साथ ट्राय किया जा सकता है। टक्सिडो बॉलीवुड के कई अभिनेताओं की पहली पसंद भी है।
 
याद रखें 
 
- अच्छे शूज आपके लुक को बेहतर बनाते हैं। पार्टी में जाने से पहले आप अपने जूतों की क्लिनिंग और पॉलिश पर एक नजर जरूर डालें। 
 
- स्कार्फ का प्रयोग करें। स्कार्फ आपके गले को कवर करने के साथ आपको रंगों के साथ-साथ नए-नए प्रयोग करने का मौका भी देता है। 
 
- पार्टी में लैदर जैकेट नहीं पहने, क्योंकि अब इसका फैशन आउट हो चुका है।