• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

किम शर्मा को न्यूयॉर्क क्यों अच्छा लगता है?

किम शर्मा न्यूयॉर्क ज्वैलरी डिजाइनर क्लॉथ
शॉपिंग करने के लिए हर किसी की कोई खास दुकान या शहर होता है। फिल्मी अभिनेत्रियाँ तो यूँ भी शॉपिंग के लिए बदनाम हैं।

किम शर्मा से जब पूछा गया कि उन्हें शॉपिंग करना कहाँ पसंद है? तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया ‘न्यूयॉर्क।‘

इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क की खासियत बताते हुए कहा ‘न्यूयॉर्क में हर तरह की दुकानें हैं। डिपार्टमेंट स्टोर, मॉल्स, डिजाइनर क्लॉथिंग स्टोर्स, विंटेज क्लॉथिंग स्टोर्स जैसी कई जगह इस शहर में हैं, जहाँ से शॉपिंग करना आनंददायी होता है।‘

किम अपने फॉर्मल, कैज्युअल और बिच वियर इसी शहर से खरीदती हैं। वे कहती हैं ‘मैं हमेशा ब्रांडेड कपड़े ही पहनती हूँ और न्यूयॉर्क के डिजाइनर क्लॉथ मुझे सूट होते हैं। वहाँ क्ले पॉट नामक एक दुकान है, जहाँ शानदार ज्वैलरी मिलती है। मैंने सारी चमचमाती ज्वैलरी वहीं से खरीदी है।‘