दीपिका पादुकोण : फिल्मों की भी बात करो
दीपिका पादुकोण को लगने लगा है कि उनके रोमांस के बारे में ज्यादा लिखा जाता है और फिल्मों के बारे में कम। जहाँ भी चर्चा होती है रणबीर और उनकी जोड़ी की ही होती है कि कैसे उन्होंने वक्त गुजारा। किस जगह वे साथ थे? या फिर दीपिका ने रणबीर के नाम का टेटू अपने शरीर पर बनवाया। दीपिका को महसूस होने लगा है कि इससे उनके करियर को खतरा है क्योंकि ‘ओम शांति ओम’ के बाद ‘बचना ऐ हसीनों’ को खास सफलता नहीं मिली और आए दिन बॉलीवुड में नई नायिकाएँ अपना स्थान बनाकर उन्हें टक्कर दे रही हैं। इस बात को ध्यान में रखकर दीपिका ने फैसला किया है कि वे अपने फिल्मों और अभिनय पर ज्यादा ध्यान देगी ताकि उनकी भी चर्चा हो, अन्यथा निर्माता-निर्देशक समझेंगे कि दीपिका का ध्यान फिल्मों की पर कम और रोमांस पर ज्यादा है।