दूर हुआ विद्या बालन का डर
कोई ऊँचाई से डरता है तो कोई पानी से। किसी को आग से डर लगता है तो किसी को अंधेरे से। विद्या बालन का डर थोड़ा अनोखा है। कार ड्राइव करने के नाम से ही उनकी कंपकपी छूट जाती है। माथे पर पसीना आ जाता है। उनका यह डर उजागर हुआ विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘इश्किया’ के दौरान। विशाल भारद्वाज बेहद सख्त निर्देशक माने जाते हैं। वे परदे पर कलाकार को जो करते हुए दिखाते हैं, पहले उसे सिखाते हैं। अंग्रेजी बोलने वाले सैफ के मुँह से उन्होंने 'ओंकारा' फिल्म में उत्तर प्रदेश की बोली बुलवा दी, लेकिन उसके पहले उन्होंने सैफ को कड़ा प्रशिक्षण दिलवाया। ‘इश्किया’ में विद्या को कार चलाना था। जब विद्या ने उन्हें अपने फोबिया के बारे में बताकर बचना चाहा तो विशाल अड़ गए कि कार तो उन्हें चलानी ही पड़ेगी। जब विद्या ने बताया कि वे कार चलाना बिलकुल भी नहीं जानती, तो विशाल ने उन्हें कार चलाना सीखा दिया। इन दिनों विद्या विशाल के गुणगान कर रही हैं कि उनके कारण विद्या का डर दूर भागा और वे सड़क पर आराम से कार ड्राइव कर रही हैं।