• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सोहा और ईशा पर शादी का दबाव

सोहा अली खान ईशा देओल हेमा मालिनी
IFM
IFM













सोहा अली खान और ईशा देओल की स्थिति इस समय एक जैसी है। दोनों को फिल्मी परिवार से जुड़े होने का लाभ मिला और फिल्मों में उनका प्रवेश आसानी से हो गया, लेकिन स्टारडम की फिसलन भरी राह पर प्रतिभा ही काम आती है।

कुछ फिल्मों में उन्हें काम मिल गया, लेकिन इस समय दोनों के पास नहीं के बराबर फिल्में हैं। ईशा के करियर में गर्माहट लाने के लिए हेमा मालिनी फिल्म बनाने वाली थीं, लेकिन अब तक वे फिल्म शुरू नहीं कर पाईं।

बॉलीवुड के कुछ लोगों का मानना है कि दोनों में प्रतिभा है, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वैसे भी नायिकाओं के क्षेत्र में इतनी प्रतिस्पर्धा है कि इन दिनों टिके रहना बहुत मुश्किल हो गया है।

ईशा और सोहा की उम्र शादी की हो चली है। दोनों के परिवार वाले चाहते हैं कि उनकी शादी हो जाए। धर्मेन्द्र तो कई दिनों से ईशा को दुल्हन के रूप में देखने का ख्वाब सँजोए हुए हैं, लेकिन हेमा को ढाल बनाकर ईशा ने कुछ समय माँग लिया। अब हेमा भी धर्मेन्द्र से सहमत नजर आती हैं।

कुछ ऐसा ही मामला सोहा का है। खबर है कि उन पर भी शादी का दबाव बनाया जा रहा है। दोनों के लिए दूल्हे ढूँढे जा रहे हैं, है कोई दावेदार!