• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

नेहा धूपिया ने जाना फिटनेस का महत्व

नेहा धूपिया फिटनेस अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिटनेस देख अच्छे-अच्छे लोग दाँतों तले उँगली दबा लेते हैं। ‘कमबख्त इश्क’ की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड के अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन ने भी अक्षय की फिटनेस की तारीफ की और दोनों ने इस विषय पर लंबी बातचीत की।

‘सिंह इज़ किंग’ की शूटिंग के दौरान नेहा धूपिया को अक्षय कुमार को करीब से जानने का अवसर मिला और उन्होंने जाना कि फिटनेस का जिंदगी में कितना महत्व है। खासतौर पर एक कलाकार के लिए। अक्षय कुमार ने नेहा को महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

अक्षय से मिलने के पूर्व भी नेहा ‍स्वास्थ्य के प्रति जागरूक थीं और जिम में रोजाना वर्क आउट करती हैं, लेकिन अब इस ओर वे विशेष ध्यान देने लगी हैं। ‘सिंह इज़ किंग’ में उन्होंने जो स्टंट किए हैं, वो उनकी फिटनेस की वजह से ही संभव हुए हैं।

‘सिंह इज़ किंग’ की सफलता के बाद नेहा को फिल्मों के कुछ आकर्षक प्रस्ताव मिले हैं, जिनके बारे में वे वक्त आने पर बताएँगी।