गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

राजा नटवरलाल का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

राजा नटवरलाल का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड -
राजा नटवरलाल में इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया है, जिनकी पिछली कुछ फिल्में, एक थी डायन, घनचक्कर और शंघाई, बॉक्स ऑफिस पर नरम रही थी। इसका असर 'राजा नटवरलाल' की ओपनिंग पर पड़ा। फिल्म ने पहले दिन औसत प्रदर्शन किया और लगभग 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

राजा नटवरलाल की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें :

यदि फिल्म अच्छी है और पहला दिन औसत रहता है, बावजूद इसके कलेक्शन दूसरे दिन से बढ़ते हैं, जैसा कि 'मर्दानी' के साथ हुआ, लेकिन 'राजा नटवरलाल' के दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में खास इजाफा नहीं हुआ। यानी फिल्मों को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया खास नहीं रही। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म के लिए नकारात्मक समीक्षा की

PR


पहले वीकेंड में यह फिल्म लगभग 17.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई, जो फिल्म की लागत को देखते हुए कम है। फिल्म ने पहले दिन 6.10 करोड़, दूसरे दिन 5.15 करोड़ और तीसरे दिन 6.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

30 करोड़ में यह फिल्म बनी है। प्रिंट और प्रचार सहित कुल बजट 45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म को यदि बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना है तो आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, जिसकी संभावना कम नजर आ रही है।