शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

क्या मैं इतनी बूढ़ी हूं? : तब्बू

ज़रूरी नहीं कि विशाल मुझे मोटी रकम ऑफर करें

क्या मैं इतनी बूढ़ी हूं? : तब्बू -
इस बात से सभी वाकिफ हैं कि अपने व्यक्तित्व अनुरूप अपनी बेमिसाल अदाकारी से गंभीर किरदारों को निभाने में तब्बू का कोई सानी नहीं है। यही वजह है कि हर निर्देशक ऐसे किरदारों के लिए तब्बू का दरवाज़ा खटखटाते हैं और तब्बू भी इसके लिए उनसे अच्छी खासी रकम वसूल करती हैं, लेकिन खबर है कि विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर की मां की भूमिका निभा रही तब्बू ने इस फिल्म के लिए विशाल से बहुत कम रकम ली है।

PR


इस सिलसिले में जब तब्बू से बात की गई तो उन्होंने रकम का खुलासा किए बगैर कहा, ‘मुझे कंविंस करने के लिए ज़रूरी नहीं कि विशाल मुझे मोटी रकम ऑफर करें। मैं उनकी फिल्मों की इस कदर फैन हूं कि उनके फिल्मों का हिस्सा बनना ही मेरे लिए बहुत है। जब विशाल ने मुझे यह फिल्म ऑफर की तो मेरे लिए यही काफी था कि मुझे अपने ‘मक़बूल’ निर्देशक से रिकनेक्ट करने का मौका मिल रहा है। जब विशाल ने मुझे ‘हैदर’ के बारे में बताया तो पहली बात उन्होंने मुझे यही कही कि यह फिल्म बेटे हैदर की अपने पिता की खोज और मां के साथ उसके संदिग्ध संबंधों पर आधरित है। इस किरदार में कई रंग थे जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है सो मैंने विशाल से हां कह दिया। उस दौरान मुझे यही लगा कि भावनात्मक रूप से खुद को प्रकट करने का इससे बेहतर ज़रिया और कुछ नहीं हो सकता।'

शाहिद की मां का रोल निभाने के बारे में वे कहती हैं 'शा‍हिद की मां के रूप में मैं कैसी लगूंगी इसमें संशय था। हालांकि तब मेरे दिल में यह ख्याल भी आया था कि क्या मैं इतनी बूढ़ी हूं?’’

मशहूर फिल्मकार तथा संगीतकार विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैदर’ के मुख्य कलाकार हैं शाहिद कपूर, तब्बू, श्रद्धा कपूर तथा केके मेनन। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।