शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. योग
  3. ध्यान योग

आर्ट ऑफ लिविंग: ध्यान की शुरुआत के लिये 10 सरल सुझाव

- प्रीतिका नायर

आर्ट ऑफ लिविंग: ध्यान की शुरुआत के लिये 10 सरल सुझाव -
आज के कठिन जीवन में हमारे पास हर किसी के लिए समय है लेकिन समय नहीं है उलझनों और तनावों से अकेले निपटते सिर्फ अपने मन के लिए। अपने आप के लिए। कहते हैं मन चंगा तो सब अच्छा। लेकिन जीवन की इस आपाधापी में मन को कैसे शांत रखें, तनाव से कैसे मुक्ति पाएं? रोजमर्रा के जीवन में आने वाली कई परेशानियों को सिर्फ ध्यान लगा कर दूर किया जा सकता है।

इसी उद्देश्य से वेबदुनिया औविश्व प्रसिद्ध आर्ट ऑफ लिविंग फॉउंडेशन प्रस्तुत कर रहहैं जीवन को बेहतर बनाने संबंधी अमूल्य आलेख और सुझाव, खास आपके लि
ART OF LIVING

आँखे बंद करके शांत बैठना कठिन लगता है? इसके लिये चिंता न करें आप ऐसें अकेले नहीं है। ये कुछ सरल उपाय हैं, उस व्यक्ति के लिये जो ध्यान करना शुरू करना चाहता है। इस अभ्यास में जैसे आप नियमित होंगे, आप निश्चित ही इसके और गहन में जायेंगे। इसकी शुरुआत इन 10 सरल सुझावों के साथ करें।
ध्यान लगाने के लिए दिए गए सुझाव अगले पन्ने पर पढ़ना न भूले...

अधिक जानकारी के लिये क्लिकरेआर्ट ऑफ लिविंग

सुविधाजनक समय को चुने : ध्यान वास्तव में विश्राम का समय है, इसलिये इसे अपनी सुविधा के अनुसार करें। ऐसा समय चुने जिसमे आप को कोई परेशान न कर सके और आप विश्राम और आनंद लेने के लिये स्वतंत्र हो।

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय जब प्रकृति दिन और रात में परिवर्तित होती है, यह समय इसका अभ्यास करने लिये सबसे आदर्श है

शांत स्थान चुने : सुविधाजनक समय के जैसे सुविधाजनक स्थान को चुने जहां आप को कोई परेशान न कर सके। शांत और शान्तिप्पूर्ण वातावरण ध्यान के अनुभव को और अधिक आनंदमय और विश्रामदायक बनाता है।

आराम से बैठें : आप की मुद्रा से बहुत फर्क पड़ता है। यह निश्चित कर ले कि आप आराम से, सुखद और स्थिर है। सीधे बैठें और रीड की हड्डी सीधी रखे, अपने कंधे और गर्दन को विश्रामदेह रखे और पूरी प्रक्रिया के दौरान आँखे बंद ही रखें। आप को पद्मासन (कमल मुद्रा) में बैठना होगा, यह ध्यान के बारे में आम कल्पना है।

पेट को खाली रखे : भोजन से पहले ध्यान का अच्छा समय होता है। भोजन के बाद में आप को नींद लग सकती है। जब आप को काफी भूख लगी हो तो ध्यान करने का अधिक प्रयास न करें। भूख की ऐंठन के कारण आपको इसे करने में कठिनाई होगी और हो सकता है कि पूरे वक्त आप सिर्फ खाने के बारे में सोचे। ऐसें में आप भोजन के दो घंटे उपरांत ध्यान कर सकते हैं।

इसे वार्मअप से शुरू करें : थोड़ी देर का वार्मअप या सूक्ष्म योग ध्यान के पहले करने से आपका रक्त के परिसंचरण में सुधार होता है, शरीर की जड़ता और बैचेनी दूर होती है और शरीर हल्का महसूस होता है। आप स्थिरता के साथ अधिक समय बैठ सकेंगे।

कुछ लंबी गहरी सांसे लीजिये: यह आसानी से ध्यान करने की तैयारी है। ध्यान के पहले गहरी सांस लेना और छोड़ना और नाड़ी शोधन प्राणायाम करना अच्छा होता है। इससे सांस लय स्थिर हो जाती है और मन शांतिपूर्ण ध्यान अवस्था में चला जाता है।

अपने चेहरे पर सौम्य मुस्कान बना कर रखें: आप फर्क महसूस करेंगे। एक निरंतर सौम्य मुस्कान से आप आराम औए शांति महसूस करेंगे और यह आपके ध्यान के अनुभव को बढ़ाता है।

निर्देशित ध्यान से शरू करें : नये लोगों के लिये ध्यान का अभ्यास करने के लिये निर्देशित ध्यान का सहारा लेना अच्छा होगा। इससे आप की ध्यान के अभ्यास की शुरुआत हो जायेगी। आप को सिर्फ आँखों को बंद करके आराम करना है और निर्देशों को सुनकर उसका पालन करते हुये अनुभव का आनंद लेना है।

अपनी आँखों को धीरे धीरे सौम्यता से खोले: जैसे आप ध्यान के अंत में पहुंचे तो अपनी आँखों को खोलने में जल्दी न करें और चलने न लग जायें। अपनी आँखे धीरे धीरे खोले और अपने प्रति और वातावरण के प्रति सजग होने के लिये समय लें।

ताज़गी का अनुभव करें और दिन का आनंद लें : ध्यान तत्काल ऊर्जा बूस्टर के जैसे हैं। अपने दिनचर्या में कुछ मिनटों का ध्यान आपको दिन भर उर्जावान रखेगा। उतना समय निकाले और अपने लिये ध्यान के आश्चर्यों का अनुभव करें।

"ध्यान लग जाता है और इसे आप कर सकते हैं। ध्यान लगाने के लिये सिर्फ आप ही सहज और सुखद वातावरण निर्मित कर सकते हैं।

श्री श्री रविशंकर