मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Advertising, controversy, Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (12:24 IST)

विज्ञापन पर विवाद, अन्ना की फोटो पर माला

विज्ञापन पर विवाद, अन्ना की फोटो पर माला - Advertising, controversy, Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव की सरगर्मी के बीच भाजपा ने एक व्यंग्यात्मक विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन के सहारे भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोला है। इस विज्ञापन में अरविंद केजरीवाल का कार्टून बना हुआ है।

विज्ञापन में वे अपने दोनों बच्चों के सिर पर हाथ रखे हुए हैं और उसके बगल में छपा हुआ है 'सत्ता के लिए बच्चों की झूठी कसमें तक मैं खाऊंगा, और रात-दिन ईमानदारी का डंका भी बजाऊंगा' साथ ही बैकग्राउंड में अन्ना हजारे का फोटो लगा हुआ है जिसमें फूलों की माला पहनाई हुई है।

इसके विरोध में 'आप' के आशुतोष ने प्रतिक्रिया दी है कि बीजेपी विकास के बारे में क्या योजना बना रही है इसके बारे में न सोचते हुए निजी हमलों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। आशुतोष ने यह भी ट्वीट किया है कि भारतीय परंपरा के अनुसार किसी की फोटो पर माला मरणोपरांत चढ़ाई जाती है। (एजेंसियां)