शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. विचार-मंथन
  3. विचार-मंथन
  4. Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (15:56 IST)

पाकिस्तान का 'मिलियन मार्च' हाहाकार

पाकिस्तान का 'मिलियन मार्च' हाहाकार - Pakistan
-ओंकारेश्वर पांडेय 
नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना के हाथों करारी मात खाने और संयुक्त राष्ट्र के इस मामले में दखल देने से इंकार के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब ब्रिटेन और ब्रशेल्स के रास्ते भारत पर कूटनीतिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।
 
इसी के तहत पाकिस्तान ने 26 अक्टूबर को लंदन में 'मिलियन मार्च' का आयोजन किया है। इसकी अगुवाई पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री रहे बैरिस्टर सुल्तान मेहमूद चौधरी कर रहे हैं। इस मार्च के जरिए पाकिस्तान दुनिया का ध्यान जम्मू-कश्मीर मसले की ओर नए सिरे से आकर्षित करना तो चाहता ही है, साथ ही वह अपने कमजोर पड़ चुके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की स्थिति मजबूत करने के लिए भी इस मुद्दे को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। ब्रिटेन के बाद पाकिस्तान ब्रशेल्स में भी इसी तरह के मार्च का आयोजन करेगा।

 
ब्रशेल्स यूरोपियन यूनियन का मुख्यालय है और यहां कश्मीर में मानवाधिकार हनन का सवाल उठाकर पाकिस्तान यूरोपीय देशों की जनता को बरगलाना चाहता है। वैसे तो पाकिस्तान कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश लगातार करता रहा है, लेकिन ये ताजा कोशिशें हाल के वर्षों में उसके द्वारा की गई कोशिशों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण और बड़ी हैं। 
 
भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार ने पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने की मंशा से ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से खुले मन से बातचीत करने की तिथि भी तय कर दी, लेकिन इससे ठीक पहले पाकिस्तान ने नई दिल्ली में कश्मीर के अलगाववादियों से मुलाकात कर यह जतला दिया कि उसकी नीयत कतई साफ नहीं है।
 
भारत की कोई और पहले की तरह की सरकार होती तो शायद इस बात का उतना बुरा नहीं मानती, पर विशाल बहुमत से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चुनकर आई भारतीय जनता पार्टी की नई भारत सरकार ने इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान से निर्धारित बातचीत रद्द कर दी। पाकिस्तान को इससे बड़ा झटका लगा। पहली बार देश को लगा कि अब केंद्र में एक खुद्दार और ताकतवर सरकार है।
 
देशभर में मोदी के इस निर्णय से लोगों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई, पर पाक भी कहां मानने वाला था? उसने बातचीत के लिए भारत पर दबाव बनाने और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का ध्यान आकर्षित करने के लिए जम्मू-कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम तोड़ते हुए वहां और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। और उल्टे भारत पर गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी उठाया और दखल देने की अपील भी की। पर उसकी उम्मीदों के विपरीत न तो संयुक्त राष्ट्र ने और न ही किसी अन्य देश ने उसका समर्थन किया। 
 
इसके बाद नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी तेज हो गई। शायद पाक को यह लग रहा होगा कि पहले की तरह उसकी इस गोलाबारी से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान कश्मीर मसले की ओर खिंचेगा और भारत पर वार्ता शुरू करने का दबाव बनेगा। उसको ये भी उम्मीद रही होगी कि पहले की तरह भारत का जवाब सीमित और रक्षात्मक होगा, पर हुआ इसके उलट। भारत ने आक्रामक होकर जवाब दिया।
 
भारत के करारे वार से पाकिस्तान को भारी क्षति हुई तो उसने सैन्य अभियान के महानिदेशकों की दोनों देशों के बीच स्थापित तंत्र के माध्यम से गोलीबारी रोकने और बातचीत करने की अपील की। लेकिन भारत ने साफ कह दिया कि जब तक वह अपनी तरफ से गोलाबारी बंद नहीं करता, उसे जवाब मिलता रहेगा।
 
आखिरकार पाकिस्तानी गोलाबारी बंद तो नहीं हुई है, पर काफी कम जरूर हो गई है। पाक को मालूम है कि वह भारत को सीधे युद्ध में कभी नहीं हरा सकता इसीलिए वह भारत में आतंकवाद और प्रॉक्सी वार को बढ़ावा देता रहा है, पर इसमें भी उसे दोहरा नुकसान उठाना पड़ा है।
 
एक तो पाकिस्तान आज खुद के पैदा किए आतंकवादियों का आतंक खुद झेलने को मजबूर है। दूसरे ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में शरण लेकर रहने और उसकी सरजमीं पर मारे जाने के बाद दुनिया में उसकी साख भी मिट्टी में मिल चुकी है।
 
दरअसल, पाकिस्तान एक तरफ तो अमेरिका के नेतृत्व वाले आतंकवाद विरोधी गठबंधन में शामिल होकर उसका आर्थिक, सैनिक और रणनीतिक लाभ भी उठाता रहा और साथ ही उसकी आंख में धूल झोंकते हुए अपने ही घर में लादेन जैसे आतंकियों को प्रश्रय भी देता रहा। पर उसके इस दोगले चरित्र को अब दुनिया देख चुकी है।
 
अभी हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और भारत में कारगिल घुसपैठ के मास्टरमाइंड जनरल परवेज मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में साफ मान लिया कि उसका देश भारत में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देता रहा है। 
 
आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान का चेहरा इस कदर बेनकाब हो चुका है कि जब कश्मीर मसले पर पाकिस्तान ने अमेरिका और ब्रिटेन से भी दखल देने की गुहार लगाई तो दोनों देशों ने इस मामले में दखल देने से साफ मना कर दिया इसीलिए अब वह ब्रिटेन और ब्रशेल्स के रास्ते कश्मीर मामले को हवा देने की कोशिश में लगा है।
 
लंदन में 'मिलियन मार्च' आयोजित करने की पाकिस्तान की कोशिशों का भारत ने कड़ा विरोध किया है। दरअसल, इस आयोजन के पीछे उसकी मंशा कश्मीर मसले पर दुनिया का ध्यान खींचने और भारत पर वार्ता हेतु दबाव बनाने के साथ ही अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर पर मोदी के स्वागत समारोह से भारत को मिली विश्व प्रतिष्ठा को भूमिल करना भी है जिसमें वह निश्चित रूप से कामयाब नहीं होगा।
 
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रिटेन सरकार से इस मसले पर आधिकारिक रूप से आपत्ति जताई है, लेकिन ब्रिटेन की सरकार ने उनके देश में अभिव्यक्ति की आजादी का हवाला देकर इस मार्च को रोकने से इंकार कर दिया। इसलिए अब पाकिस्तान की ऐसी हरकतों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवाब देने के लिए भारत को कूटनीतिक और सामाजिक सक्रियता बढ़ानी होगी।
 
जब भारतवंशी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर पर ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन कर सकते हैं, तो पिछले कई दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की सक्रिय भूमिका और इस क्षेत्र में लगातार अस्थिरता फैलाने की उसकी नापाक हरकतों को उजागर करने के लिए गोलबंद होकर आवाज भी उठा सकते हैं, लेकिन इसकी पहल भारत सरकार को करनी होगी।
 
मैडिसन स्क्वायर पर भारत को मिली विश्व प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए 'मिलियन मार्च' आयोजित करने जा रहे पाक के नापाक मंसूबों को विफल करने और उसे बेनकाब करने के लिए भारत और भारतवंशियों को एकजुट होकर जवाब देना होगा।
(लेखक 'घाटी में आतंक और कारगिल' पुस्तक के लेखक और  पत्रकार हैं)